नलवाड़ मेले में बिछेगी शतरंज की बिसात

दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में खिलाड़ी दौड़ाएंगे दिमागी घोड़े, 5100 फस्र्ट प्राइज

कार्यालय संवाददाता-मंडी
राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिमागी गेम शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। मेला कमेटी नलवाड़ सुंदरनगर द्वारा शह और मात दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता 25 से 26 मार्च तक होगी। प्रतियोगिता का आयोजन कम्यूनिटी हॉल जवाहर पार्क सुंदरनगर में होगा। इस प्रतियोगिता में सीनियर ओपन के कोई भी आयु निर्धारित नहीं की गई है। वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 200 रुपए देना होगा। इस वर्ग में प्रथम विजेता खिलाड़ी को 5100 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 3100 रुपए और तीन प्रोत्साहन पुरस्कार में प्रत्येक खिलाड़ी 500 रुपए, अंडर-16 ओपन के लिए आयु एक जनवरी 2008 के बाद होनी चाहिए। इसमें प्रवेश शुल्क 100 रुपए देना होगा। इस वर्ग के प्रथम पुरस्कार 3100 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपए और तीन प्रोत्साहन पुरस्कार 500 रुपए से सम्मानित किया जाएगा। जबकि अंडर-12 ओपन वर्ग में प्रतिभागी खिलाड़ी की आयु एक जनवरी 2012 के बाद जन्म हुआ होगा। इस वर्ग के खिलाड़ी को प्रवेश शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है।

अंडर-12 वर्ग ओपन में प्रथम पुरस्कार 3100 रुपए और द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपए और तीन प्रोत्साहन पुरस्कार प्रत्येक को 500 रुपए से वितरित किए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को अपने ठहरने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। शतरंज प्रतियोगिता स्विस मैनेजर द्वारा निर्धारित टाई-ब्रेकस से खिलाई जाएगी। प्रतिभागियों को प्रवेश शुल्क 25 मार्च को सुबह साढ़े आठ बजे से दस बजे कम्यूनिटी हॉल जवाहर पार्क सुंदरनगर में प्रतियोगिता शुरु होने से पहले जमा करवाना होगा। कमेटी ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 24 मार्च शाम पांच बजे से पहले व्हाट्सऐप को ज्वाईन करके अपनी सहमति देनी होगी। प्रतिभागी अधिक जानकारी 9816167164, 9817013939, 9418080981, 9418338000 पर संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि सुंदरनगर में हर वर्ष शतरंज प्रेमियों के लिए दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजन करता है। इस दौरान अलग-अलग आयु वर्ग के प्रतिभागी दिमागी गेम में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते है। इस प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाता है। शंतरज प्रतियोगिता को लेकर मेला कमेटी ने तैयारियां शुरु कर दी है। जिसके चलते प्रतिभागियों को निर्धारित तिथि को भाग लेने के लिए आवेदन करने को कहा गया है।