सेरी मंच पर बच्चों ने मचाया धमाल

सांस्कृतिक कार्यक्र्रम में दिखाई प्रतिभा, ग्रुप डांस प्रतियोगिता में एसवीएम स्कूल मंडी फस्र्ट
कार्यालय संवाददाता-मंडी
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्र्रम में बच्चों ने खूब धमाल मचाई। सेरी मंच मंडी पर आयोजित ग्रुप डांस प्रतियोगिता में एसवीएम मडी प्रथम, राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बाल मंडी ने द्वितीय और अल्पाईन स्कूल मंडी ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा बच्चों के लोक नृत्य प्रतियोगिता में एसवीएम स्कूल मंडी प्रथम, गुरु गोबिंद सीसे स्कूल मंडी द्वितीय हासिल किया है। इसके अलावा शिवरात्रि महोत्सव की शुभारंभ पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी केजी कक्षाओं के खरगोश दौड़ तथा कक्षा प्रथम 50 मीटर दौड़ व दूसरी कक्षा 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान एआरसी स्कूल की प्रतिभागी जैस्मिन ठाकुर प्रथम स्थान पर रही, दूसरे स्थान पर एएसएम स्कूल की प्रतिभागी इशानी रही। जबकि तीसरे स्थान पर अरुणोदय स्कूल की प्रतिभागी युविका रही। वहीं बॉयज वर्ग में प्रथम स्थान डीएवी स्कूल के प्रतिभागी विषभ रहा।

सनातन धर्म विद्यालय के प्रतिभागी सक्षम दूसरे स्थान पर रहा। जबकि अरुणोदय स्कूल के प्रतिभागी मोहित तीसरे स्थान पर रहा। जबकि 100 मीटर दौड़ में डीएवी स्कूल के प्रतिभागी एएसएमएस ने प्रथम हासिल किया है। जीपीएस मझवाड़ के प्रतिभागी जयेश ने दूसरा स्थान हासिल किया है। 100 मीटर दौड़ में गल्र्स वर्ग में जीसीपीएस बाल मंडी की प्रतिभागी जानवी प्रथम स्थान पर रही व दूसरे स्थान पर एआरसी स्कूल की प्रतिभागी दूसरे स्थान पर रही व तीसरे स्थान पर एसबीएम स्कूल महाजन बाजार मंडी की प्रतिभागी अर्शिया रही 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर डीएवी स्कूल के प्रतिभागी आर्विक रहे तथा दूसरे स्थान पर गुरु गोविंद सिंह स्कूल के प्रतिभागी पीयूष कुमार रहे तथा तीसरे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय के प्रतिभागी रहे।