सीटू का प्यारी बहना योजना पर लगी रोक के खिलाफ प्रदर्शन

सिटी रिपोर्टर—शिमला
जनवादी महिला समिति, सीटू, हिमाचल किसान सभा, एसएफआई, डीवाईएफआई, एआईएलयू संगठनों की हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटियों ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के चुनावी प्रक्रिया के दौरान फॉर्म भरने व पहले से ही मिल रहे पंद्रह सौ रुपए के आर्थिक लाभ को रोकने के मुद्दे पर प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किए। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अधिकारियों के माध्यम से जगह-जगह ज्ञापन सौंपे गए। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह योजना चुनाव आचार संहिता के लागू होने से पूर्व ही हिमाचल प्रदेश में लागू हो चुकी थी। इसके तहत लाभार्थियों के फॉर्म भरने की प्रक्रिया पहले से ही चल रही थी, जिसे अब चुनाव के दौरान रोक दिया गया है। लाहुल स्पीति व प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में इस योजना के तहत महिलाओं को पंद्रह सौ रुपए की आर्थिक सहायता पिछले कुछ महीनों से मिल रही थी, जो चुनाव के दौरान अब बंद कर दी गई है।

इस योजना को पूर्ववत निरंतर जारी रखा जाए। उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में महिलाओं को पंद्रह सौ रुपए देने की योजना को चुनाव के दौरान बदस्तूर जारी रखा जाए, क्योंकि यह निधि योजना पिछले कुछ महीने पहले ही लाहुल-स्पीति जिला में लागू हो चुकी थी व इस योजना के तहत महिलाओं को सम्मान राशि चुनाव की घोषणा के पहले से ही मिल रही है। पूरे प्रदेश में भी इस योजना को लागू करने की अधिसूचना लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले जारी हो चुकी है व प्रदेश में हज़ारों महिलाएं इस योजना के फार्म भर चुकी हैं।