रोहडू के सामला में क्रिकेट क्रांति का आगाज

रोहड़ू के एसडीएम विजय वर्धन सारस्वत ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

स्टाफ रिपोर्टर—रोहडू
रोहडू के इंदिरा गांधी स्टेडियम समाला में क्रिकेट क्रांति सीजन-4 में स्वीप एक्टिविटीज-सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टरल पार्टिसिपेशन के तहत ‘लोकतंत्र के लिए क्रिकेट’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर रोहड़ू के एसडीएम विजय वर्धन सारस्वत ने शिरकत की, विधिपूर्वक कार्यक्रम का आगाज करवाया। इसके साथ-साथ सभी खिलाडिय़ों और प्रबंधक कमेटी ने रोहड़ू के लोगों से ‘वोट करेगा रोहडू’ उद्घोष के साथ क्रिकेट क्रांति सीजन-4 के मैच की की शुरुआत की। इस आयोजन में सभी टीमों ने ‘वोट करेगा रोहडू’ का लोगो अपनी शर्ट में लगाकर सभी खेल प्रेमियों से वोट करने की अपील की। इस कार्यक्रम में क्रिकेट क्रांति सीजन-4 के आयोजन कर्ताओं ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इसके साथ-साथ अन्य सभी गणमान्य उपस्थित अधिकारियों को भी शॉल, टोपी और मोमेंटोस देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि एसडीएम रोहडू ने अपने संबोधन में कहा कि रोहडू में खेलकूद के प्रति युवाओं का आकर्षण बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से जो भी कार्य संभव हो, वह में करने के लिए तैयार हूं। आज की युवा पीढ़ी खेलकूद की गतिविधियों में बढ़-चढक़र भाग ले रहे हैं, एक उज्जवल भविष्य की ओर इंगित करता है। इस कार्यक्रम में स्वीप नोडल ऑफिसर प्रोफेसर भरत खेपान, इलेक्शन कानूनगो प्रणीत बदवान, कार्यालय कानूनगो मेहर चंद फिष्टा भी उपस्थित रहे।