भारी बारिश-ओलावृष्टि से फसलें खराब

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
जिला सिरमौर में लगातार दो दिन से हो रही बारिश से गेहूं, स्ट्रॉबेरी व अन्य सब्जियों की फसलें खराब होने को लेकर जसविंदर सिंह बिलिंग भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष ब्लॉक पांवटा साहिब ने सरकार, कृषि विभाग और इंश्योरेंस कंपनी से किसानों की मदद की अपील की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश समेत जिला सिरमौर में हो रही लगातार बारिश के चलते गेहूं, स्ट्रॉबेरी व अन्य सब्जियों की फसलें खराब हो गई हैं जोकि किसानों में चिंता का विषय बन गया है। प्रदेश में दो मार्च को हुई बाहरी बरसात व ओलावृष्टि से गेहूं, स्ट्राबेरी व अन्य सब्जी की फसलें खराब हो गई हैं, जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ है।

पांवटा साहिब के सभी किसान व भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) हिमाचल प्रदेश सरकार व कृषि विभाग व इंश्योरेंस कंपनी से मांग करते हैं कि किसानों का जो नुकसान हुआ है जल्द उन किसानों की मदद करें और जो किसानों का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई जल्द से जल्द करें। प्रदेश सरकार एवं कृषि विभाग एवं इंश्योरेंस कंपनियों से मांग करते हुए जसविंदर सिंह बिलिंग भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष ब्लॉक पांवटा साहिब ने अनोखी उदासीनता को देखते हुए उनकी मदद एवं जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान करने की मांग की है।