कंडाघाट के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भक्तों ने बड़े श्रद्धा भाव से की शिव की भक्ति
निजी संवाददाता-कंडाघाट
उपमंडल कंडाघाट में शिवरात्रि महापर्व की सारा दिन धूम रही। शिवरात्रि महापर्व के सुअवसर पर शुक्रवार को नगर पंचायत कंडाघाट के प्राचीन सिद्ध पीठ शिव मंदिर सिरीनगर कंडाघाट में सुबह से ही माथा टेकने को भक्तों में भारी उत्साह देखा गया। सभी भक्तों ने कतारबद्ध होकर भोले बाबा को शीश नवाया। इस विशेष अवसर पर भक्तों के द्वारा, भोले बाबा के भजन कीर्तन करते हुए एवं नाच गाकर शिवरात्रि महापर्व का उत्सव बड़े श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इसके अलावा वाकना घाट स्थित शिव मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिली।

इसके साथ ही गंभेश्वर महादेव मंदिर में भी सुबह से ही पूजा अर्चना का दौर जारी रहा। शुक्रवार को शिव मंदिर कंडाघाट में भंडारे में फलाहार दिया गया। बताते चलें कि शनिवार को शिव मंदिर कंडाघाट में सुबह दस बजे पूर्णाहुति दी जाएगी। तत्पश्चात 11 बजे से दोपहर दो बजे तक कथा का आयोजन किया जाएगा। दोपहर दो बजे तक भंडारे का आयोजन किया जाएगा।