जल्द पानी से लबालब होगा पार्वती प्रोजेक्ट का डैम, भराव शुरू

अब बिहाली पावर स्टेशन में होगा ऊर्जा उत्पादन, सात राज्यों को रोशन करने के लिए नदी फिर गायब

निजी संवाददाता-सैंज
उत्तरी भारत के सात राज्यों को रोशनी प्रदान करने के मकसद से एनएचपीसी ने सैंज के निकट सियूंड स्थित पार्वती प्रोजेक्ट के 43 मीटर ऊंचे डैम में जल भराव शुरू कर दिया है। बुधवार को परियोजना प्रबंधन ने पिन पार्वती नदी पर बने 43 मीटर ऊंचे डैम में आई तकनीकी खराबी के चलते पिछले तीन महीनों से खाली पड़े बांध में नदी का पानी जमा करना शुरू कर दिया है। लिहाजा बिहाली स्थित 520 मेगावाट के पावर स्टेशन में स्थापित चार टरबाइनों में ऊर्जा उत्पादन का रास्ता साफ हो गया है।

पार्वती परियोजना चरण तीन के महाप्रबंधक (प्रभारी) प्रकाश चंद्र ने बताया कि बाढ़ के कारण परियोजना के बांध में आई तकनीकी खराबी के कारण डैम को खाली करवाया था जिसके कारण तीन महीने तक ऊर्जा उत्पादन ठप्प रहा। बांध में मरम्मत कार्य को संतोषजनक तरीके से किया है और परियोजना प्रबंधन को अच्छे दिनों की आस जगी है। उल्लेखनीय है कि बिजली उत्पादन के लिए बनाए गए बांध में तकनीकी खराबी हेतु एनएचपीसी ने पानी से भरे डैम को खाली करने के लिए सरकार व प्रशासन से दस जनवरी को तीन महीने की स्वीकृति ली। हालांकि परियोजना प्रबंधन ने डैम को खाली किया किंतु ऊर्जा निगम को तीन माह में करोड़ों रुपए का राजस्व घाटा भी उठाना पड़ा। बुधवार को एनएचपीसी ने पिन पार्वती नदी को फिर रोककर बांध में जल भराव शुरू कर दिया है। बहरहाल, तीन माह बाद सैंज में बहने वाली पिन पार्वती नदी को देश को रोशन करने के लिए अंधेरी गुफा में फिर गायब कर दिया है।