दंगल- स्वागत कमेटियां बनीं, धूमधाम से होगा मेला

भराड़ी के अजमेरपुर मेले को लेकर तैयारियां शुरू, जिला स्तरीय दर्जा मिलने के बाद लोगों में है उत्साह

निजी संवाददाता-भराड़ी
अजमेरपुर मेला एवं छिंज भराड़ी को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट बैठक में जिला स्तरीय मेला घोषित होने के उपरांत मेला कमेटी ने मेले की तैयारियों को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन लोकनिर्माण विभाग विश्राम गृह भराड़ी में किया। मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी ने समस्त मेला कमेटी सदस्यों व अजमेरपुर क्षेत्र की जनता को बधाई दी और कहा कि सभी कमेटी सदस्यों की मेहनत एपारदर्शिता और एकजुटता की वजह से उपतहसील भराड़ी में होने वाले मेले को जिला स्तरीय दर्जा प्राप्त हुआ।मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कमेटी व जनता के सहयोग से यह मेला सफलता के आयाम छू रहा है।

अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आयोजित होता है और इस मेले को ओपनिंग में सत्ता पक्ष व क्लोजिंग विपक्ष करेगा और हर वर्ष यही प्रथा इसमें रहेगी और आज तक यही प्रथा चली आ रही है एउन्होंने बताया कि माता टौणीदेवी मंदिर से पूजा कर के शोभायात्रा चलेगी व मेला ग्राउंड में खूंटा गाड़ कर व बैल पूजन से मेले की शुरुआत होगी।स्थानीय जनता के सहयोग से यह मेला पिछले 13 वर्षों से सफलता के आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने बताया कि मेले के आयोजन के लिए सभी कमेटियों का गठन कर लिया गया है। दंगल आयोजन को भी आकर्षित बनाने के लिए नामी पहलवानों को निमंत्रण दिया जाएगा। इस बैठक में ख्याली राम शर्मा, दीवाना राम चौधरी, कमलदेव राव, जेएन शर्मा, जय कृष्ण शर्मा, आज़ाद चंद वर्मा, परमानंद मौजूद रहे।