बैजनाथ में खूब चला धीरज शर्मा का जादू

राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुतियों से मचाया धमाल, अन्य कलाकारों ने भी समां बांधा

कार्यालय संवाददाता-बैजनाथ
शिव नगरी बैजनाथ में मनाए जा रहे राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या हार्मनी ऑफ द पाइन पुलिस बैंड एवं जाने माने ख्याति प्राप्त स्थानीय गायक धीरज शर्मा के नाम रही। धीरज शर्मा ने अपने चिर परिचित अंदाज अपनी पहाड़ी नाटियों के माध्यम से पंडाल में मौजूद दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने यारा तेरी यारी को मैंने तो खुद माना, सोचेंगे तुम्हें प्यार करें करके नहीं , क्या हुआ जो तेरा वादा गाने पेश कर अपनी छाप छोड़ी। इसी के साथ हार्मनी आफ द पाइन पुलिस बैंड जो नेशनल टीवी के शो पर अपनी छाप छोड़ चुके इस बैंड के कलाकारों ने अपनी गायकी के हुनर से पंडाल में उपस्थित लोगों का दिल जीता। इससे पहले प्रदेश के ही हास्य कलाकार हरवंश अरोड़ा ने भी अपनी कॉमेडी कर लोगों को लोटपोट किया। प्रस्तुतियों पर दर्शकों का खूब हंसाया । नीतीश राजपूत ने भी अपने गानों से श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया।

दूसरी संध्या में भी करीब तीन दर्जन कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर पर्यटन विकास निगम व पर्यटन विकास बोर्ड अध्यक्ष आर एस बाली ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। परंपरा निभाते हुए मेला कमेटी के अध्यक्ष एसडीएम देवी सिंह ठाकुर ने मुख्य अथिति को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर एससी सेल के उपाध्यक्ष रविंद्र बिट्टू, बीपीए अध्यक्ष अनुराग शर्मा, रविंद्र राव, बिरेंद्र जमवाल, राजिंदर सिंह परमार, शेलभ अवस्थी, सचिन शर्मा भी मौजूद रहे।