दस्त-निमोनिया नियंत्रण पखवाड़ा शुरू

27 मार्च तक चलेगा पखवाड़ा, आशा वर्कर घर-घर जाकर बच्चों को जिंक की गोलियां और ओआरएस के पैकेट बांटेंगी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
जिला कुल्लू में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तरीय दस्त-निमोनिया नियंत्रण पखवाड़ा शुरू कर दिया गया है। यह पखवाड़ा 27 मार्च तक चलेगा और आशा वर्कर द्वारा घर-घर जाकर छोटे बच्चों को जिंक की गोलियां तथा ओआरएस के पैकेट बांटे जाएंगे। इस पखवाड़े की शुरुआत ढालपुर अस्पताल में सीएमओ कुल्लू डॉक्टर नागराज पवार के द्वारा की गई। डॉक्टर नाराज पवार ने बताया कि जिला कुल्लू में डायरिया और निमोनिया से बच्चे की किसी की भी मौत ना हो। इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू में जीरो से पांच साल के बीच 29 हजार 351 बच्चे हैं।

वही जिंक की गोलियों की संख्या 3 लाख 79 हजार है और 56 हजार ओआरएस के पैकेट जिला कुल्लू में बांटे जाएंगे। पहले स्वास्थ्य केंद्रों में आशा वर्कर द्वारा यह अभियान चलाया जाएगा और यहां पर महिलाओं को ओआरएस और जिंक की गोलियों के उपयोग के बारे में जानकारी दी जाएगी। उसके बाद यह अभियान गांव-गांव व घर-घर में चलाया जाएगा। इसके साथ आशा वर्कर द्वारा लोगों को अपने हाथ साफ करने व अन्य स्वस्थ रहने के तरीकों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी न फैल सके।