डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने की रोटरी क्लब नाहन की सराहना

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
समाज सेवा की दिशा के पथ पर अग्रणी रोटरी क्लब नाहन की विशेष बैठक का आयोजन जिला परिषद भवन में किया गया। रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3080 अरुण मोगिया के अधिकारिक दौरे के दौरान बैठक की अध्यक्षता रोटरी क्लब के अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने की। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव सुरेश शर्मा ने वर्ष 2023-24 की रोटरी क्लब नाहन की गतिधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

कार्यक्रम के दौरान डिस्ट्रिक्ट गर्वनर ने रोटरी क्लब की गतिविधियों की प्रशंसा की, तथा रोटरी की सामाजिक गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में सदस्यों महिला शक्ति को रोटरी से जोडऩे का आहवान किया। साथ ही आनेवाले समय में महिलाओं को आगे बढऩे के लिए जागरूक करने को कहा। इस अवसर पर रोटरी कल्ब नाहन के सरबजीत सिंह, दशमेश रोटी बैंक डा. कांत अकेला, शंखनाद मिडिया, आशुतोष गुप्ता, इशान राव को उनकी उत्कृष्ठ सामाजिक सेवा हेतु सम्मानित किया। इस अवसर पर असिस्टैर गर्वनर अनिल सैनी व कार्यक्रम चैयरमैन नवनीत गुप्ता विशेष रूप से मौजूद थे।