आईटीआई अर्की में जिला स्तरीय खेलों का आगाज

शिक्षा उपनिदेशक जगदीश चंद नेगी बतौर मुख्यातिथि की शिरकत, 385 खिलाड़ी दिखाएंगे दम

स्टाफ रिपोर्टर-अर्की
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अर्की में तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमें शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा जगदीश चंद नेगी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। 27 मार्च से 30 मार्च तक चलने वाली छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता में जिला के 16 निजी व सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 385 छात्र भाग ले रहे हैं । बता दें कि इस दौरान कबड्डी, खो-खो, बॉलीबाल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स सहित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ का आयोजन होगा व खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओमें अपना दमखम दिखाएंगे । संस्थान के कार्यवाहक प्रधानाचार्य व प्रबंधन द्वारा मुख्यतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन व स्वागत गीत के साथ हुई।

खिलाडिय़ों द्वारा मार्च-पास्ट कर मुख्यतिथि को सलामी दी गई। संस्थान के कार्यवाहक प्रधानाचार्य द्वारा मुख्यतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम से अवगत करवाया। मुख्यतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेलें हमारे जीवन में बहुत आवश्यक हैं खेलें हमें अनुशासन सिखाती हैं व एकता का पाठ पढ़ाती हैं । खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए द्वेष की भावना से नहीं । उन्होंने छात्रों से नशे से दूर रहने का आवाहन किया । उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए संस्थान व प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनाएं दी तथा प्रतियोगिता के विधिवत शुभारंभ की घोषणा की । इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता,पार्षद रूचिका गुप्ता, पदम कौशल, प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम, पूर्व उपाध्यक्ष कुलदीप सूद, टीसी गर्ग, आईएमसी चेयरमैन विनोद पंवर, आईएमसी सदस्य दीपक गुप्ता, सुमित मोदगिल, धर्मपाल गौतम, नरेंद्र ठाकुर, बीडीसी सदस्य शशिकांत, संस्थान के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अजय ठाकुर व स्टाफ के कर्मचारी व अन्य संस्थानों से आए स्टाफ सहित प्रतिभागी खिलाड़ी मौजूद रहे ।