बास्केटबाल-प्रश्नोत्तरी में द्रोणाचार्य कालेज विजेता

द्रोणाचार्य कालेज में वार्षिकोत्सव नवरंग का आगाज, एसडीएम ने नवाजे प्रतिभागी

नगर संवाददाता- शाहपुर
द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में दो दिवसीय नवरंग इग्नाइट इंस्पायर एंड ट्रांसफॉर्म वार्षिक उत्सव का आगाज मंगलवार को बड़े भव्य रूप से हुआ । कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्यातिथि के रूप में एसपी कांगड़ा आईपीएस शालिनी अग्निहोत्री द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर और बीएड के द्वारा सरसवती मां की स्तुति के साथ किया गया। कार्यक्रम में डा. विवेक शर्मा निदेशक जीजीडीएसडी कालेज राजपुरा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रवीण कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट को पढ़ा। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में एसडीएम शाहपुर करतार चंद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि एसपी कांगड़ा आईपीएस शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि युवा अपने रोल को पहचानने की कोशिश करें। उन्होंने महाविद्यालय के द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं।

विशिष्ट अतिथि डा. विवेक शर्मा निदेशक जीजीडीएसडी कालेज राजपुरा ने नवरंग के उपलक्ष पर बधाई दी और बच्चों को सफलता के लिए कड़ी मेहनत और एक गोल तय करने की सलाह दी । कार्यक्रम में झमाकड़ा, नृत्य, भांगड़ा, बेस्टर्न डांस, सोलो सांग जैसे एक से एक बढिय़ा कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम के पहले भाषण प्रतियोगिता, बास्केटबाल, बालीबाल, टीचिंग मोडल, पॉट डेकोरेशन, प्रश्नोत्तरी, एड मेड शो इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें भाषण प्रतियोगिता में राजकीय शिक्षण कालेज ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि अवस्थी कॉलेज और ज्ञान ज्योति कालेज ने क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। प्रश्नोतरी में द्रोणाचार्य कालेज प्रथम अवस्थी कालेज द्वितीय जीजीडीएसडी तृतीय स्थान पर रहे। बास्केटबॉल में द्रोणाचार्य कॉलेज में प्रथम स्थान झटका वहीं हाइट कालेज द्वितीय स्थान पर रहा । वहीं मुख्यतिथि एसडीएम शाहपुर करतार चंद ने विजेता प्रतिभागियों को नवाजा । इस मौके पर प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया की माता शांति देवी, पूर्व लेफ्टिनेंट विक्रम सिंह गुलेरिया, कार्यकारी निदेशक डा. बीएस पठानिया, प्राचार्य डा. प्रवीण, अश्वनी, बुद्धि, विभागाध्यक्ष बीबीए मुकेश शर्मा, सुमित शर्मा, राजेश राणा सहित समस्त शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।