दुकानदार भी नहीं दे रहे उधार, कब मिलेगी पगार

पीडब्ल्यूडी के मल्टीटास्क वर्कर्स को चार माह से नहीं मिला वेतन

स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं
लोक निर्माण विभाग घुमारवीं डिवीजन के मल्टीटास्क वर्कर पिछले चार माह से वेतन नहीं मिलने के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। हालात यह है कि दुकानदारों ने भी उन्हें उधार में सामान देना बंद कर दिया है। जिसके चलते उनमें सरकार के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। वहीं मल्टीटास्क वर्करों ने सरकार से गुहार लगाई है कि हमें नियमित समय पर वेतन दिया जाए, ताकि हम अपना व परिवार का पालन पोषण कर सकें। लोक निर्माण विभाग घुमारवीं डिवीजन के मल्टीटास्क वर्करों में शुभम, सुनील, मोहित, सतीश, अजय, अरूण, पंकज, आकाश, असलम, अनिल, सुषमा देवी, नीशु भाटिया व मनीष ने बताया कि हमें पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है।

उन्होंने बताया कि अब हालात यह हो गए हैं कि दुकानदारों ने भी उधार में राशन सहित अन्य सामान देना बंद कर दिया है। दुकान मालिक का कहना है कि हमें पिछला बकाया राशि दो तभी सामान देंगे। उन्होंने बताया कि हमारा वेतन 4500 रूपए है, जो दिन की दिहाड़ी के हिसाब से 150 रुपए बनती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में इस सैलरी से गुजारा करना बहुत मुश्किल है, लेकिन यदि यह भी समय पर न मिले तो हम कहां जाएं। उन्होंने कहा कि जो भी मल्टी टासक वर्कर लगे हैं, उन परिवारों को बीपीएल सूची से भी बाहर कर दिया गया है। अब हमारा एकमात्र सहारा वेतन है, जो हमें समय पर मिलना बहुत आवश्यक है, ताकि हम परिवार का भरण-पोषण कर सकें। वरना जीवन मुश्किल है।