आ गए अच्छे दिन…मनाली में वेंडर मार्केट तैयार

शहर के रेहड़ी-फड़ी वालों को जल्द दुकानें जारी करेगी नगर परिषद, फुटपाथ पर सामान बेचने से छूटेगा पिंड

निजी संवाददाता-मनाली
रेहड़ी-फड़ी धारकों की सुविधा के लिए नगर परिषद मनाली ने 25 लाख की लागत से वेंडर मार्केट तैयार कर दी है। जल्द ही नगर परिषद रेहड़ी-फड़ी धारकों को वेंडर मार्केट में शिफ्ट करेगा। नगर परिषद जल्द ही नियमानुसार रेहड़ी धारकों को वेंडर मार्केट में जगह देगी। इस वेंडर मार्केट में 40 लोग अपनी रोजी रोटी चलाएंगे। रेहड़ी फड़ी वाले न अब फुटपाथ पर कब्जा करेंगे न ही अब पर्यटकों को घूमने फिरने में दिक्कत होगी। नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर ने कहा कि रेहड़ी फड़ी वालों की दिक्कत अब दूर हो गई है। लगभग 40 रेहड़ी फड़ी वाले इस मार्केट में अपनी रोजी रोटी कमाएंगे। उन्होंने बताया कि नगर परिषद मनाली ने 25 लाख की लागत से वार्ड पांच में वेंडर मार्केट का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि यह रेहड़ी फड़ी वाले कई वर्षों से धूप व बारिश को झेलते हुए रोजी रोटी कमाते थे। लेकिन अब इनके बैठने की बेहतर व्यवस्था की गई है। पात्र व्यक्तियों को इस मार्किट में जगह दी जाएगी।

कपूर ने कहा कि शहर को साफ व सुथरा रखने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। मार्किट में टाइल बिछाने का कार्य शेष है। जल्द ही नगर परिषद रेहड़ी.फड़ी धारकों को वेंडर मार्केट में शिफ्ट कर देगी। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने में कुछ दिक्कत आई है जिस कारण लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन आने से पहले सभी विभागों के साथ बैठक की जाएगी तथा आने वाले सीजन में पर्यटकों की सुविधा और मनाली को स्वच्छ रखने के लिए सहयोग मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के साथ मिलकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने सहित असमाजिक तत्वों पर नकेल कसी जाएगी ताकि पर्यटक यहां शांति पूर्वक घूम सके। इस अवसर पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनोज कुमार व पार्षद ललिता मौजूद रही।