पांवटा साहिब गुरुद्वारे में भव्य नगर कीर्तन

होला मोहल्ला पर खूब उमड़ी भीड़, मुख्य बाजार से बद्रीपुर चौक तक की परिक्रमा, पंज प्यारों ने निकाली सुंदर झांकियां

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में होला मोहल्ला के अवसर पर पांवटा के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब पातशाही दसवीं द्वारा रविवार को भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा युवाओं द्वारा प्राचीन युद्ध कला गत्तका का सुंदर प्रदर्शन किया गया। यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से दोपहर एक बजे प्रांरभ होकर गीता भवन मुख्य बाजार से होता हुआ बद्रीपुर चौक की परिक्रमा कर वापिस गुरुद्वारा पहुंचा जहां पर आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया। नगर कीर्तन की अगवाई गुरु के पंज प्यारो द्वारा की गई तथा सुंदर झांकियों के अलावा बड़ी संख्या में पड़ोसी राज्यों से आई संगतों ने इस भव्य नगर कीर्तन में भाग लिया। नगर कीर्तन में शामिल संगतों की सेवा के लिए शहर के दुकानदारों द्वारा जगह-जगह जलपान के स्टॉल लगाए गए।

पांवटा शहर के साथ दशम गुरु गोबिंद सिंह के जुड़े इतिहास की महत्वता को देखते हुए हर साल होला मोहल्ला के दौरान पांवटा में नगर कीर्तन निकाला जाता है। इस अवसर पर गुरुद्वारा पांवटा साहिब के मीत प्रधान जोगा सिंह, प्रबंधक जागीर सिंह, महासचिव हरप्रीत सिंह, सह-प्रबंधक गुरमीत सिंह के अलावा सभी सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बता दें कि 340 साल से पांवटा में होला मोहल्ला का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान 25 मार्च (पूर्णमासी) के दिन दीवान साहब बाहर खुले पंडाल में प्रात: सवा नौ बजे से सायं पांच बजे तक सजेगा। रात को नौ बजे से कवि दरबार होगा। 26 मार्च को प्रात: नौ बजे एवं अमृत संचार प्रात: 10 बजे से शीश महल में होगा। इस दौरान कवियों द्वारा कवि दरबार भी सजाया जाएगा। इस दौरान पांवटा साहिब के मीत प्रधान जोगा सिंह व प्रबंधक जागीर सिंह ने श्रद्धालुओं से संगतों को होला मोहल्ला की मुबारकबाद देते हुए इस त्योहार को मनाने की अपील की है।