हिमाचल केसरी को गुर्ज और 61 हजार नकद

सुंदरनगर के नलवाड़ मेले में डीएसपी ने किया कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ

स्टाफ रिपोर्टर- सुंदरनगर
राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर का मुख्य आकर्षण कुश्तियों का आयोजन बुधवार को लखदाता पीर की पूजा से विधिवत शुभारंभ हुआ । इस मौके पर डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण और कुश्ती कमेटी के चेयरमैन व तहसीलदार अंकित शर्मा ने पूजा अर्चना कर जलेब में भाग लिया। इस जलेब में अधिकारियों के अलावा आम शहरी भी उपस्थित हुए। यह जलेब रेस्ट हाउस चौक से नगौण खड्ड तक निकली। नगौण खड्ड में पहुंचकर मुख्यतिथि ने झंडा फहराते हुए कुश्ती का आगाज किया। कमेटी के चेयरमैन अंकित शर्मा ने बताया कि इस बार तीन वर्गो में इस कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज किया जा रहा है। जिसमें हिमाचल कुमार के विजेता को 31 हजार और उपविजेता को 25 हजार इनाम मिलेगा। इस बार पहली बार सुकेत केसरी खिताब को शुरू किया गया है।

जिसमें केवल मंडी जिला के ही पहलवान भाग लेंगे। इसमें सुकेत केसरी का इनाम जितने वाले को 11 हजार और उपविजेता को 9 हजार का इनाम मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल केसरी में विजेता को गुर्ज के साथ 61 हजार का इनाम मिलेगा, जबकि उपविजेता को 41 हजार नकद इनाम के साथ गुर्ज मिलेगा। इस आयोजन में तीन वर्गो के लिए जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय पहलवान भाग ले रहे है। यह प्रतियोगिता दो दिन तक चलेगी । इसका समापन नलवाड़ी मेले के साथ वीरवार को होगा। इस कुश्ती प्रतियोगिता के कंवीनर के रूप में राम सिंह राव है, जबकि इसके मुख्य रेफरी परशुराम अवॉर्डी जगदीश, परशुराम अवॉर्डी डॉ संजय, कोच मान सिंह, लेख राज, सुरेश चौधरी, बाबू रामए, हेश शर्मा, वेद ठाकुर और चीफ रेफ री रूप लाल इस कुश्ती प्रतियोगिता में अहम भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर कुश्ती प्रतियोगिता में लखदाता पीर के मुख्य पुजारी घेतल राम, मोहम्मद सहित उनके बजंतरियों सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।