हमीरपुर बस डिपो ने बनाए 1242 कार्ड

हमीरपुर बस डिपो मेें यात्रियों को किराए में मुहैया करवाई जा रही दस फीसदी से लेकर 30 फीसदी छूट

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर डिपो में ग्रीन कार्ड, सम्मान कार्ड और स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए लोगों में खूब होड़ मची है। यात्रियों को कार्ड के जरिए किराए में दस फीसदी से लेकर 30 फीसदी छूट मुहैया करवाई जा रही है। यही कारण है कि डिपो में कार्ड बनाने के लिए बस अड्डा हमीरपुर स्थित काउंटर पर लोगों की हर दिन भीड़ उमड़ रही है। बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम यात्रियों को किराए में छूट प्रदान करने के लिए तीन तरह के कार्ड मुहैया करवा रहा है।

यात्री भी किराये में छूट हासिल करने के लिए कार्ड बनाने में लगे हुए हैं, ताकि बसों के भारी भरकम किराए से उन्हें राहत मिल सके। अगर हम हमीरपुर बस स्टैंड स्थित निगम के कार्ड काउंटर की बात करें, तो यहां पर हर माह 1200 से 1300 के बीच में कार्ड बनाए जा रहे हैं। फरवरी माह की बात करें, तो सम्मान कार्ड, ग्रीन कार्ड और स्मार्ट कार्ड 1242 बनाए गए हैं। ऐसे में निगम को तीनों कार्डों से ही करीब 62 हजार रुपए जमा हुए हैं। निगम में सम्मान कार्ड 668, ग्रीन कार्ड 354 और स्मार्ट कार्ड 220 बनाए गए हैं। यात्री ग्रीन कार्ड और स मान कार्ड बनाने में ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं।वरिष्ठ नागरिकों को स मान कार्ड के जरिए किराये में 30 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जोकि प्रदेश के अंदर और बाहर दोनों जगह पर मिलेगा। यात्री ग्रीन कार्ड व सम्मान कार्ड 50 रुपए देकर बना सकते हैं। जबकि इसकी समयवधि दो वर्ष रहेगी। इसी तरह वरिष्ठ नागरिक 50 रुपए में स मान कार्ड बना सकते हैं। इस कार्ड की समयवधि एक वर्ष रहेगी। वरिष्ठ नागरिकों को एक वर्ष के उपरांत स मान कार्ड को दोबारा रिन्यू करवाना होगा। वहीं निगम के उपमंडलीय प्रबंधक राजकुमार पाठक का कहना है कि यात्रियों को किराये में छूट मुहैया करवाने के लिए तीन तरह के कार्ड बनाए जा रहे हैं।