ममलीग में स्वास्थ्य मंत्री ने किए लाखों के उद्घाटन

मंत्री डा. शांडिल ने पंचायत में दौरे के दौरान किए उद्घाटन और शिलान्यास, ग्रामीणों से कृषि उन्नत किस्मों को लाने की अपील
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
हिमाचल की आर्थिकी मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर है जिसके सुदृढिक़रण के लिए प्रदेश सरकार कृषि क्षेत्र में उन्नत तकनीक के उपयोग पर बल दे रही है। यह बात स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डा. धनीराम शांडिल ने कही। वह गुरुवार देर शाम सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ममलीग में आयोजित किसान मेले को संबोधित कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारा राज्य एक कृषि प्रधान राज्य है। आधुनिक युग में विज्ञान ने कृषि क्षेत्र को सुलभ बनाने और उपज में वृद्धि के लिए कई आविष्कार किए हैं। यह उन्नत तकनीक जब तक खेतों तक नहीं पहुंचेंगी तब तक किसान लाभान्वित नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इस दिशा में कृषि वैज्ञानिकों और तकनीक के जानकारों को मिलकर कार्य करना होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में व्यावसायिक एवं योजनाबद्ध कार्य से आत्मनिर्भर बनकर आर्थिकी को मजबूत बनाया जा सकता है।

तकनीक के विकास से कृषि क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं सामने आई हैं। डा. शांडिल ने इससे पूर्व दो लाख रुपए से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन ममलीग, दो लाख रुपए से निर्मित होने वाले एंबुलेंस मार्ग चपला तथा मोक्षधाम ग्याना के लिए, दो लाख रुपए से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन दोची, एक लाख रुपए से निर्मित होने वाले गौसदन ममलीग के द्वार, दो लाख रुपए से मुख्य मार्ग से हरिराम के घर तक संपर्क मार्ग, एक लाख रुपए से निर्मित होने वाले गांव भोला (पनोग) में सामुदायिक भवन, 1.50 लाख रुपए से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन छाछी के समीप किचन शेड, एक लाख रुपए से निर्मित होने वाले गोव नेरी से बती-का-जुब्बड़ से रोबनी के लिए एंबुलेंस मार्ग तथा 1.50 लाख रुपए से गांव थान नजदीक गन्हाराघाट में निर्मित होने वाले मंच व डंगा का शिलान्यास किया।