होमगार्ड के जवानों को मिले ईपीएफ-पेंशन की सुविधा

घुमारवीं। हिमाचल होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक घुमारवीं में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष जोगिंदर सिंह चौहडिया द्वारा की गई। इस दौरान होमगार्ड जवानों को आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं के ऊपर गहन मंथन किया गया। इस बैठक में पूरे हिमाचल प्रदेश के होमगार्ड जवानों, कंपनी कमांडर व पलाटुन कमांडरों ने भाग लिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जवानों को 12 माह रोजगार उपलब्ध करवाना रहा, जो सरकार ने सत्ता में आने के बाद पूरा करने का आश्वासन दिया था। सरकार को बने हुए लगभग डेढ़ साल हो गया, पर वायदा पूरा नहीं हुआ है।

होमगार्ड के जवानों को ईपीएफ की सुविधा, पेंशन की सुविधा, वर्दी से उपलब्ध करवाने के बारे में चर्चा की गई तथा सभी ने सरकार से आग्रह किया कि होमगार्ड के जवानों की मांगों पर शीघ्र अतिशीघ्र पूरा किया जाए। इस बैठक में उर्मिला वर्मा, प्रेमी देवी,दलीप सिंह, बलजीत सिंह, रमेश ठाकुर, बग्गा सिंह, सुरेंद्र कुमार, राज कुमार, राज कटोच, व जिला महासचिव विजय कुमार राणा सहित अन्य मौजूद रहे।