दो दिन में गिराया जाए अवैध निर्माण

घुमारवीं में पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा,अन्यथा दिया जाएगा धरना

निजी संवाददाता-घुमारवीं
घुमारवीं जल शक्ति विभाग के साथ हुए अवैध निर्माण व सडक़ को लेकर पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग काफी तल्लख हुए हैं। उन्होंने करीब दो दर्जन समर्थकों के साथ जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता अजय वर्मा को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने दो दिन के भीतर अवैध दीवार वह जल शक्ति विभाग की जमीन पर बने सडक़ को नहीं गिराया तो दो दिन के बाद सैकड़ो समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके लिए अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अजय वर्मा पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे। पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि जल शक्ति विभाग की जमीन पर बनी दीवार को गिरकर वहां अवैध रूप से सडक़ का निर्माण कुछ लोगों द्वारा कर दिया गया जो की बिल्कुल ही अवैध है।

उन्होंने कहा कि यदि दो दिन के भीतर इस अवैध निर्माण को नहीं गिराया गया या इसकी निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो वह अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने लिखित तौर से इस बारे एक ज्ञापन अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग अजय वर्मा को भी सौंपा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी पंकज चंदेल, जोरावर सिंह, देशराज, नवीन शर्मा, महेंद्र पाल रतवान आदि मौजूद रहे।