हफ्ते में सुधारो स्ट्रांग रूम जाने वाली सडक़ें

जिला नोडल अधिकारी अजीत भारद्वाज ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

स्टाफ रिपोर्टर—चौपाल, नेरवा
जिला नोडल अधिकारी (ईवीएम) एडीएम कानून एवं व्यवस्था अजीत कुमार भारद्धाज ने लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए चौपाल विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया एवं ईवीएम की सुरक्षा को लेकर संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव सामग्री के वितरण के लिए बनाई गई व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने पुलिस विभाग सुरक्षा के साथ-साथ स्ट्रांग रूम के लिए जाने वाले रास्ते को एक सप्ताह के भीतर पक्का करने के भी लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह भी ध्यान रखें कि ड्यूटी में आए कर्मचारियों को यथासंभव सुविधा मिले एवं कोई तकलीफ ना हो और उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को कहा। इस अवसर पर एसडीएम चौपाल हेम चंद वर्मा और निर्वाचन कानूनगो प्रेरणा मेहता भी उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने हस्ताक्षर अभियान किया शुरू
शिमला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्वीप के अंतर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया, ताकि लोकसभा चुनाव 2024 में जिला के मतदाता अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उन्होंने उपायुक्त कार्यालय में आए आम जन से मतदान के बारे में अनौपचारिक रूप से बात की तथा लोकसभा चुनाव में स्वयं एवं अपने सभी परिवारजनों को अपने मत को प्रयोग करने का आग्रह किया। इस अवसर पर उपनिर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा, उपमंडलाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।