एनएचपीसी में राजभाषा के काम का किया निरीक्षण

क्षेत्रीय कार्यालय में ऊर्जा मंत्रालय के अधिकारियों की दस्तक, कार्यपालक निदेशक निर्मल सिंह भी रहे मौजूद

निजी संवाददाता-सैंज
केंद्र सरकार के नई दिल्ली स्थित ऊर्जा मंत्रालय में तैनात वरिष्ठ अधिकारियो ने शनिवार को एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ का एक दिवसीय दौरा किया। विद्युत मंत्रालय के इन अधिकारियों ने क्षेत्रीय कार्यालय में राजभाषा हिंदी के कार्यों का गहन निरीक्षण किया। क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के कार्यपालक निदेशक निर्मल सिंह भी इस मौके पर उपस्थित रहे। केंद्र सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र की नवरत्न कंपनी एनएचपीसी के वार्षिक राजभाषा निरीक्षण के लिए विद्युत मंत्रालय में उच्च पदों पर आसीन सुशील कुमारए सहायक निदेशक राजभाषा तथा उनके दो सहयोगी अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया था। एनएचपीसी के क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी डॉली सिंह ने बताया कि उक्त अधिकारियों ने राजभाषा हिंदी में हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा एनएचपीसी द्वारा राजभाषा को प्रोत्साहन देने एवं संतोष जनक कार्य हेतु भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के इन अधिकारियों ने खूब सराहना की। इस अवसर पर रूबी रैना महाप्रबंधक (विधि), संजय वर्मा महाप्रबंधक (वित्त) तथा कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ में निरीक्षण करने आए अधिकारियों ने एनएचपीसी लिमिटेड और इसके अधीनस्थ परियोजनाओं, पावर स्टेशनों व कार्यालयों में उत्कृष्ट हिंदी कार्यान्वयन की प्रशंसा की। यहां पर उल्लेखनीय है कि एनएचपीसी प्रबंधन द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के अलावा पार्वती प्रोजेक्ट चरण दो, डूगर हाइड्रो परियोजना, पार्वती पावर स्टेशन बिहालीए धौलीगंगा पावर प्रोजेक्ट तथा टनकपुर पावर स्टेशन के हिंदी कार्यों की मॉनिटरिंग हर वर्ष की जाती है। जबकि देश के तमाम पावर प्रोजेक्ट्स में एनएचपीसी द्वारा राजभाषा को लेकर हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा राजभाषा को लेकर कई तरह की गतिविधियां संचालित की है। केंद्रीय विद्युत मंत्रालय की टीम द्वारा एनएचपीसी द्वारा राजभाषा को प्रोत्साहन देने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की खूब तारीफ हुई है।