सोलर पैनल लगाएं, सरकार देगी 70 फीसदी सबसिडी

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रदेश में सर्वे शुरू, केंद्र-राज्य सरकार देगी सहयोग

निजी संवाददाता-नग्गर
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत देश भर के करीब एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने का कार्य किया जाना है। 13 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम सूर्य घर योजना को लांच किया गया था। 75 हजार करोड़ की इस योजना में भारत के करीब एक करोड़ घरों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने के लिए घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने का काम किया जाना है। कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से पीएम सूर्य घर योजना के सर्वे का कार्य प्रारंभ हो चुका है। योजना का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच सके इसके लिए भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सर्वे का कार्य करवाया जा रहा है। इस सर्वे में जो भी लोग अपने घरों में सौर ऊर्जा का प्लांट लगाना चाहते हैं उनकी जानकारी ली जा रही है। हिमाचल के लगभग 8000 से अधिक केंद्र संचालकों द्वारा सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है।

यदि आप भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आज ही अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से संपर्क कर अपना सर्वे फॉर्म भरवा लें।सीएससी कुल्लू जिला के प्रबंधक प्रवीण ठाकुर ने बताया कि जिनके घर मे बिजली का कनेक्शन है और घर पक्का है। वह सभी उपभोक्ता सर्वे करवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं। सर्वे के लिए किसी को कोई पैसा नहीं देना है। सिर्फ 6 माह तक पुराना बिजली का बिल और छत का फोटो देना आवश्यक है। योजना के तहत 40 प्रतिशत सब्सिडी केंद्र सरकार और 30 प्रतिशत सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है। एक किलोवाट के प्लांट की अनुमानित कीमत 65 हजार रुपए है, जिसमें 30 हजार रुपए की सब्सिडी केंद्र व 15 हजार की सब्सिडी राज्य सरकार देगी। लाभार्थी को केवल 20 हजार का भुगतान करना होगा।