जयराम ठाकुर बोले, केएल ठाकुर की जीत पक्की ,

भाजपा सरकार में मिलेगा बड़ा ओहदा, सुक्खू सरकार की विदाई की बज चुकी है शहनाई, मोदी की गारंटी निश्चित

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- बीबीएन
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार की विदाई की शहनाई बज चुकी है, प्रदेश से कांग्रेस की सरकार जा रही है और भाजपा की सरकार आ रही है। प्रदेश की जनता लोकसभा और विस उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशीयों को प्रचंड जीत दिलवाएगी। उन्होंने कहा कि सोलन जिला में भाजपा की एक भी सीट नहीं है और भविष्य में प्रस्तावित उपचुनाव में नालागढ़ की सीट जीतकर भाजपा सरकार बनाने के साथ-साथ नालागढ़ के विधायक को एक बहुत बड़ा ओहदा भी देगी । नेता प्रतिपक्ष ने अपने संबोधन में जहां केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई वहीं प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने जनसभा में केएल ठाकुर और लोकसभा प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए जनता से लोकसभा चुनावों में नालागढ़ हल्के से रिकार्ड बढ़त का आहवान किया। भाजपा में शामिल होने के बाद नालागढ़ पहुंचे केएल ठाकुर का गुरूवार को भाजपा कार्यकर्ताओं व सर्मथकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया , इस दौरान नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मु यमंत्री जयराम ठाकुर, शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ,भाजपा जिला सोलन के प्रभारी सुखराम चौधरी, पूर्व स्वास्थय मंत्री डा राजीव सैजल सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने जनता से आहवान करते हुए कहा कि प्रस्तावित उपचुनाव में नालागढ़ की जनता केएल ठाकुर को सिर्फ बतौर विधायक ही नही चुनेगी बल्कि आने वाली भाजपा सरकार में केएल ठाकुर को बड़ी जि मेदारी भी दी जाएगी। उन्होने सीधा सीधा इशारा दे दिया कि सोलन जिले में भाजपा का कोई विधायक नहीं है और भाजपा सरकार बनने पर केएल ठाकुर का मंत्री बनना तय है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ने कहा कि केएल ठाकुर के सम्मान में आई यह भीड़ प्रदेश की नाकाम हो चुकी सरकार के विरोध में भी आई है। केएल ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सिपाही हैं।नालागढ़ की जनता उन्हें भरपूर आशीर्वाद देगी। उन्होंने कहा कि सरकार चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रही थी और मित्रों का सम्मान कर रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि विधायक की सदस्यता से त्यागपत्र कोई आम व्यक्ति नहीं दे सकता ,जो केएल ठाकुर ने किया यह शेर दिल इंसान ही ऐसा कर सकता है । सरकार के हालात बहुत खराब है।।