आईटीआई शमशी की छात्राओं को किडनी के स्वास्थ्य पर बांटा ज्ञान

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
स्वास्थ्य विभाग कुल्लू ने आईटीआई शमशी में जिला स्तरीय विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस और विश्व किडनी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें आईटीआई शमशी के प्रबंधन के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जनशिक्षा एवं संपे्रषण अधिकारी कुल्लू निर्मला महंत ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डा. नागराज पवार के निर्देशन में आईटीआई शमशी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला स्तरीय विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस और विश्व किडनी दिवस के उपलक्ष्य में छात्राओं के बीच भाषण, पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। वहीं, प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुरस्कार वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि मौखिक स्वास्थ्य दिवस 20 मार्च को विश्व स्तर पर मनाया जाने वाला एक वार्षिक कायक्रम है, जो मौखिक स्वास्थ्य के महत्व और समग्र कल्याण पर इसके प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है। यह दिन अच्छी मौखिक स्वच्छता प्रथाओं को बनाए रखने और नियमित दंत चिकित्सा देखभाल के महत्व की याद दिलाता है। मौखिक समस्याओं की उचित देखभाल और रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए नियमित दंत जांच और दंत चिकित्सक से परामर्श महत्वपूर्ण है। विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस 2024 का विषय एक खुश मुंह है..खुश शरीर है। उन्होंने इस दौरान आईटीआई के छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मौखिक स्वास्थ्य के महत्व और समग्र कल्याण से इसके संबंध के बारे में जागरूकता बढ़ाएं। व्यक्तियों को स्वस्थ मुंह बनाए रखने के लिए आवश्यक ज्ञान और उपकरण प्रदान करके उन्हें अपने मौखिक स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेने के लिए सशक्त बनाएं। हर किसी के लिए गुणवत्तापूर्ण मौखिक स्वास्थ्य देखभाल तक बेहतर पहुंच की वकालत करना। किडनी-डे हर साल मार्च में मनाया जाता है। विश्व किडनी दिवस मनाने का उद्देश्य किडनी रोगों के प्रति लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है। किडनी शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। लोग किडनी से जुड़ी बीमारियों का शिकार होते हैं। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच किडनी की सेहत को लेकर जागरूकता फैलाने के मकसद से यह खास दिन मनाया जाता है। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।