हर साल मनाएंगे कुल्लू साहित्य उत्सव

कुल्लू साहित्य उत्सव कोर समिति सदस्य डा. निरंजन देव शर्मा ने किया ऐलान

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
कुल्लू साहित्य उत्सव का आयोजन इस वर्ष की भांति प्रति वर्ष किया जाएगा तथा इसके माध्यम से देश के प्रमुख लोगों को आमंत्रित कर साहित्य की विविध विधाओं पर चर्चा के माध्यम से समाज के नव-निर्माण में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी। यह बात कुल्लू साहित्य उत्सव कोर समिति सदस्य एवं वरिष्ठ लेखक व समीक्षक डा. निरंजन देव शर्मा ने ढालपुर कुल्लू में हाल ही में संपन्न हुए कुल्लू साहित्य उत्सव-2024 की समीक्षा बैठक के दौरान कही। कुल्लू साहित्य उत्सव-2024 की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डा. निरंजन देव शर्मा ने बताया कि साहित्य का आविर्भाव भी इसी समाज से होता है, जिसे रचनाकार अपने भावों के साथ मिलाकर उसे एक आकार देता है तथा यही रचना समाज के नवनिर्माण में पथ.प्रदर्शक की भूमिका निभाने लगती है। उन्होंने कहा कि साहित्य वह सशक्त माध्यम है, जो समाज को व्यापक रूप से प्रभावित करता है।

यह समाज में प्रबोधन की प्रक्रिया का सूत्रपात करता है, लोगों को प्रेरित करने का कार्य करता है और जहां एक ओर यह सत्य के सुखद परिणामों को रेखांकित करता है, वहीं असत्य का दु:खद अंत कर सीख व शिक्षा प्रदान करता है। निरंजन देव ने बताया कि अच्छा साहित्य व्यक्ति और उसके चरित्र.निर्माण में भी सहायक सिद्ध होता है, इस दृष्टि से भी इस तरह के साहित्यिक उत्सव महत्त्वपूर्ण हैं। कुल्लू साहित्य उत्सव-2024 के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न पहलुओं पर समीक्षात्मक चर्चा हुई तथा बैठक में उपस्थित तमाम सदस्यों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत कर भविष्य में इसे और अधिक बेहतर बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान साहित्य उत्सव के समन्वयक एवं हिमतरु प्रकाशन समिति के सचिव किशन श्रीमान, कोर कमेटी सदस्य अजेय, डा. संजू पॉल, प्रतिमा शर्मा, रमेश पठानिया, विशेष आमंत्रित सदस्य डा. राजेंद्र पॉल, मंच संचालन समिति सदस्यों में डा. हेमराज भारद्वाज, रेखा ठाकुर, प्रेस समिति सदस्यों में ललित तथा मधु विशेष तौर पर मौजूद रही।