चूना खदान के मलबे से कुनैर बर्बादी की कगार पर

गिरि लाइम स्टोन खदान से बर्बाद हो रहा गांव, खेत, पेयजल स्त्रोत हो रहे प्रभावित

कार्यालय संवाददाता- नाहन
जिला सिरमौर के चौकी मृगवाल में संचालित लाइम स्टोन माइन के मलबे से साथ लगते गांव कुनैर के ग्रामीण भारी परेशानी में हैं। कुनैर गांव के ग्रामीणों ने चौकी मृगवाल में संचालित गिरि लाइम स्टोन माइन द्वारा साथ लगते कुनैर गांव में चूना खदान का मलबा डंप करने को लेकर जिला खनन अधिकारी को गुरुवार को लिखित शिकायत सौंपी है। कुनैर गांव के ग्रामीण चानण सिंह, रविंद्र सिंह, प्रताप सिंह, रमेश चंद, जगदीश, सालक राम, कल्याण सिंह, मदन सिंह, कपिल देव इत्यादि दर्जनों ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिला खनन अधिकारी के पास पहुंचा। वहीं अवगत करवाया है कि चौकी मृगवाल में संचालित गिरि लाइम स्टोन माइन के खदान मलबे से सीधे तौर पर कुनैर गांव के रास्ते, पेयजल स्त्रोत, पानी के चश्में को भारी नुकसान हो रहा है।

वहीं लाइम स्टोन माईन्स से निकल रहे पत्थर सीधे ग्रामीणों के खेतों में घुस रहे हैं। उधर, जिला खनन अधिकारी सिरमौर कुलभूषण शर्मा ने बताया कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र के बड़वास पंचायत के चौकी मृगवाल में संचालित गिरि लाइम स्टोन माइन वैधता प्राप्त माइन है। लाइम स्टोन माइन से दौरा कर पाया गया है कि गत वर्ष भारी बरसात के चलते यहां पर लाइम स्टोन माइन्स का मलबा साथ लगते गांव में घुसा है। जिसे संचालित माईन्स के संचालक को निर्देश दिए गए हैं कि कुनैर गांव में चूना खदान के मलबे को तुरंत प्रभाव से रोका जाए। वहीं माइन ऑनर को यहां पर डंगा लगाने को भी कहा गया है।