लंबानाला के सोनू ने पटका अटारी का जॉनी

नगरोटा सूरियां मेले में 41 हजार की बड़ी माली पर जमाया कब्जा, छोटी माली के विजेता मिले 31 हजार
निजी संवाददाता- नगरोटा सूरियां
टोड़ा पीर मेले के साथ ही नगरोटा सूरियां में मेले का आगाज हो गया है। मेले में जहां दुकानदारों ने मिठाइयों, खिलौनों, पेय पदार्थों व अन्य सामग्री की दुकानें सजा रखी थीं, वहीं मेले में आए बच्चों व महिलाओं ने भी जमकर खरीददारी की। मेले में मुख्य आकर्षण कुश्तियां रहीं। स्थानीय पहलवानों के अलावा पंजाब, हरियाणा व जम्मू के पहलवानों ने अखाड़े में खूब दांव पेंच लगाए। इस दौरान दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। मेले में बड़ी माली की कुश्ती अमृतसर के अटारी निवासी पहलवान जोनी व हिमाचल के जिला कांगड़ा के लंबानाला गांव के पहलवान सोनू के बीच हुई। लंबानाला का पहलवान सोनू अमृतसर के अटारी के पहलवान जोनी को पटखनी देकर बड़ी माली का खिताब सोनू पहलवान ने अपने नाम कर लिया। मेला कमेटी आयोजकों ने बड़ी माली 41 हजार रुपए व छोटी माली 31 हजार रुपए इनाम रखा था।

कांगड़ा के दीपक ने सभी पहलवानों की कुश्तियां करवा कर जहां पहलवानों को मायूस नहीं होने दिया, वहीं मेला कमेटी के आयोजकों ने भी सभी पहलवानों को आकर्षक नकद इनाम देकर खुश कर दिया। मेले के कुश्ती अखाड़े में नन्हीं बच्ची अवंतिका ठाकुर ने योगा के विभिन्न प्रकार के कठिन करतब दिखाए कर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। मेला कमेटी के प्रधान व नगरोटा सूरियां पंचायत उपप्रधान सुखपाल गोगी, आयोजकों प्यार सिंह आंदोरिया, ओंकार सिंह आंदोरिया, बलबीर सिंह आंदोरिया, कुशल सिंह, आंदोरियाए रविंद्र गुलेरिया, बलकार गुलेरिया, जनमेज सिंह, शमशेर गुलेरिया व कृपाल सिंह ने मेले के सफल आयोजन व बाहर से आए पहलवानों के शांतिपूर्ण सहयोग एवं मेले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगरोटा सूरियां पुलिस चौकी के इंचार्ज अविंद्र सिंह का धन्यवाद किया।