गर्मी में लोगों के दांत खट्टे करने लगा नींबू 200 रुपए प्रति किलो

फलों के दाम लगे बढऩे, सब्जियों ने दी थोड़ी राहत

सिटी रिपोर्टर—शिमला
राजधानी की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम कम होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक बढऩे के साथ ही सब्जियों के दामों में गिरावट आ गई है। अब सभी आम लोग आसानी से सब्जियां आसानी से खरीद पा रहे हैं। सब्जी मंडी में टमाटर 40 से 50 और प्याज 40 रुपए प्रति किलो बिक रहे है, लेकिन ऑफ सीजन के चलते भिंडी और करेला 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, लेकिन सब्जी मंडी में नींबू की कम आवक होने के चलते अब मंडी में नींबू 200 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, लेकिन अब आम आदमी के रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली सब्जियां के दाम कम होने से लोग खुश हैं।

सब्जी मंडी में फलों की की भी खूब डिमांड देखने को मिल रही है, लेकिन सब्जी मंडी में फलों की आवक कम होने के चलते इनके दामों में उछाल आ गया है। सब्जी मंडी में अमरुद 60 तो पपीता 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, वहीं अनार 150 और सेब 160 रुपए प्रति किलो की कीमत से बिक रहा है। वहीं, सब्जी मंडी में फलों के राजा आम ने भी दस्तक दे दी है। अभी मंडी में आम 250 रुपए प्रति किलो की कीमत से बिक रहे है। सब्जियों के दाम कम होने की वजह से सब्जी मंडी में खरीददारों की भीड़ उमड़ रही है ज्यादा से ज्यादा लोग सब्जियां खरीदने के लिए सब्जी मंडी आ रहे हैं, लेकिन फलों के दाम अधिक होने से आम लोग नाराज है। सब्जी मंडी के प्रधान विशेश्वर नाथ का कहना है कि लोअर बाजार सब्जी मंडी में सब्जियां चंडीगढ़, दिल्ली और हरियाणा से आ रही हैं। उन्होंने बताया कि बीते समय में सब्जी मंडी में सब्जियों की कम आवक के चलते इनके दाम बढ़ गए थे लेकिन सब्जी मंडी सब्जियों की आवक बढऩे के साथ ही सब्जियों के दाम हो गए है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में दाम और ज्यादा कम होने की उम्मीद है। लेकिन गर्मी के मौसम के चलते फलों के दाम और बढ़ सकते है।

सब्जी मंडी में
फलों के दाम
किन्नू—50
पपीता—80
अमरुद—60
केला—80
अनार—150
सेब—160
हरा अंगूर—100
काला अंगूर—140
संतरा—60

सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम
आलू—30
प्याज—40
टमाटर -40
मटर—60
फूलगोभी—30
पत्तागोभी—30
मशरूम—100
गाजर—40
बैंगन—40
फ्रासबीन -80
शिमला मिर्च -100
पालक -30
अदरक -200
घीया – 40
मूली-30
खीरा-50
करेला-80
भिंडी-80
ब्रोकली-80