टमक की चोट पर आज शुरू होगा लिदबड़ मेला

मां नारदा-शारदा मंदिर में एसडीएम नगरोटा बगवां मनीष शर्मा पूजा-अर्चना कर करेंगे मेले का शुभारंभ

स्टाफ रिपोर्टर- नगरोटा बगवां
मां नारदा-शारदा के प्रति क्षेत्रवासियों की अटूट श्रद्धा एवं वर्षों से आपसी भाइचारे के प्रतीक प्रदेश स्तरीय ऐतिहासिक लिदबड़ मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। पांच दिवसीय इस मेले को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मां नारदा-शारदा मंदिर को मंदिर कमेटी द्वारा रंग बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा है। वहीं, गांधी ग्राउंड में झूलों व दुकानों के आबंटन के लिए व छिंज मैदान की व्यवस्था को बनाए रखने हेतु भी एसडीएम नगरोटा बगवां मनीष शर्मा ने विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है तथा मेले में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

सोमवार को मेला कमेटी के अध्यक्ष एसडीएम नगरोटा बगवां मनीष शर्मा मां नारदा-शारदा मंदिर में पूजा-अर्चना कर तथा प्राचीन परंपरा के अनुसार टमक पर चोट मार कर मेले का शुभारंभ करेंगे। इस दिन जूनियर वर्ग की छिंज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। मंगलवार को सांय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र नगरोटा बगवां में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में नगरोटा व जिला कांगड़ा के जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। तीसरे दिन देश व प्रदेश के जाने-माने कलाकार लिदबड़ मेले की सांस्कृतिक संध्या में अपने जलवे बिखेरेंगे, जिसमें अनुज शर्मा, कुमार साहिल, एचआर योर्स, विशाल तलोरीया, मोहित गर्ग, शान भंडारी, नितिश, अमित व पंजाबी गिद्दा मुख्य आकर्षण होगा तथा जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा मुख्यातिथि होंगे।

मेले के चौथे दिन होंगे महिलाओं के कार्यक्रम
मेले के चौथे दिन सुबह 11 से दो बजे तक महिलाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सायं छह से सात बजे तक जादूगर सम्राट बादल अपने करतब दिखाएंगे तथा सात से 10 बजे तक आयोजित सांस्कृतिक संध्या में जानी मानी गायिका वर्षा कटोच, पूनम, श्वेता राणा, निम्मो, रीता, जानवी, शिवानी एवं अवंतिका अपनी प्रस्तुतियां देंगी। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री मुख्य अतिथि होंगी। 29 मार्च को मेले के अंतिम दिन छिंज की बड़ी माली होगी।