एक रात में टूटे तीन मंदिरों के ताले, बिझड़ी-चकमोह में चोरों ने कानून व्यवस्था को दी चुनौती

 दहशत में क्षेत्र के लोग, पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग

निजी संवाददाता-बड़सर
उपमंडल बड़सर के अंतर्गत बिझड़ी व चकमोह में चोरों ने रात को एक साथ तीन मंदिरों के ताले तोड़ कर दहशत मचा दी है। ऐसे में क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। लोगों ने पुलिस से रात को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि इसी तरह की चोरियां दोबारा क्षेत्र में न हो सकें। मिली जानकारी के अनुसार सुबह जब बिझड़ी के नागेश्वर शिव मंदिर में साफ-सफाई व पूजा-अर्चना के लिए लोग पहुंचे, तो मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा पाया गया। जब मंदिर के अंदर जांच की गई, तो दान पात्र टूटा हुआ था तथा उसमें से चढ़ावे के पैसे गायब थे। इसके अलावा मंदिर के अंदर बने कमरे का ताला भी टूटा पाया गया तथा सारा सामान बिखरा हुआ था।

कमरे के अंदर रखी नकदी के अलावा चांदी के बर्तन भी चोरों ने चुरा लिए हैं। मंदिर पुजारी सुरिंदर शर्मा के मुताबिक अपने निजी काम के लिए रखी 50,000 रुपए की नकदी के अलावा मंदिर के 7000 रुपए भी चोर ले गए हैं। इसके अलावा चकमोह में भी दो मंदिरों में चोरियों की सूचना मिली है। वहां पंचवटी चौक के अलावा स्कूल के पास बने मंदिर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। चकमोह पंचायत प्रधान किरण बाला के मुताबिक चोरों द्वारा मंदिरों के ताले तोड़ कर दान के रुपए चुरा लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अपने स्तर पर की गई छानबीन में पाया गया है कि रात के लगभग 11 बजे चोर मंदिरों में दाखिल हुए हैं। पुलिस ने चोरों को पकडऩे के लिए टीमें गठित कर दी हैं, ताकि उन्हें जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके। यही नहीं क्षेत्र के लोगों ने पुलिस से रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि क्षेत्र में चोर और चोरियां न कर सकें। वहीं एएसआई बिझड़ी अनिल कुमार के मुताबिक पुलिस चोरों को पकडऩे के लिए प्रयास कर रही है। इसके लिए तमाम सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। शीघ्र ही चोर पुलिस की पकड़ में होंगे।