मनजोत, राजेश और अभिनंदन की कानूनी समझ लाजवाब

एलआर इंस्टीच्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन, जज प्रेम रांटा ने देखी छात्रों की कार्यवाही
स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
एलआर इंस्टीच्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में जज प्रेम रांटा की गरिमामयी उपस्थिति में इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता की मेजबानी की गई। इस कार्यक्रम ने उभरती कानूनी प्रतिभाओं को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया। प्रतिभागियों ने कठोर कानूनी बहस में भाग लिया, न्यायाधीशों के एक पैनल के सामने अपने मामले पेश किए, जिनमें न्यायाधीश रांटा भी शामिल थे। कानूनी शिक्षा के अभिन्न अंग इस प्रतियोगिता ने छात्रों को यथार्थवादी अदालत कक्ष सिमुलेशन के माध्यम से अपनी वकालत, अनुसंधान और प्रस्तुति कौशल को सुधारने की अनुमति दी। अपनी विशेषज्ञता के लिए सम्मानित न्यायाधीश प्रेम रांटा ने प्रतिभागियों को उनके समर्पण और तैयारी के लिए सराहना की, और भविष्य के कानूनी चिकित्सकों को तैयार करने में ऐसी प्रतियोगिताओं के महत्व पर जोर दिया। इस आयोजन ने न केवल छात्रों की प्रतिभा को प्रदर्शित किया बल्कि भविष्य के कानूनी नेताओं को विकसित करने के लिए एलआर इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की।

कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद मनजोत, राजेश और अभिनंदन एलआर इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता के चैंपियन बनकर उभरे। शोभा, कितिनंदन और मो. बिलाल ने उपविजेता स्थान हासिल किया। प्रिंसीपल आरपी नैंटा एलआर इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता के दौरान उनके अटूट समर्थन और उत्साह के लिए सभी प्रतिभागियों, न्यायाधीशों, संकाय सदस्यों और उपस्थित लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। उनके सामूहिक समर्पण और प्रतिबद्धता ने इस आयोजन की सफलता में बहुत योगदान दिया है, जो कानूनी शिक्षा में उत्कृष्टता बनाए रखने के संस्थान के मिशन की पुष्टि करता है। कार्यक्रम के दौरान इंजीनियरिंग विभाग के प्रधानाचार्य डा. पीपी. शर्मा भी मोजूद रहे, संस्थान के प्रबंधन व प्रबंधन आधिकारी, डा. आर. के गुप्ता नें सभी छात्रों, अध्यापकों, व उपस्थित सभी वशिष्ट जनों का इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये धन्यबाद किया।