खुदरा महंगाई में मामूली राहत

फरवरी में घटकर 5.09 फीसदी पर आई, जनवरी में 3.8 प्रतिशत रहा औद्योगिक उत्पादन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

खुदरा महंगाई की दर में गिरावट देखने को मिली है। फरवरी में यह घटकर 5.09 फीसदी रह गई। जनवरी में यह 5.10 फीसदी थी। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने मंगलवार को इसे जुड़े आंकड़े जारी किए। जहां तक औद्योगिक उत्पादन का सवाल है, तो जनवरी में यह 3.8 फीसदी पर रहा। महंगाई की दर में गिरावट एक्सपट्र्स के अनुमानों के अनुरूप है। उन्होंने महंगाई की दर में नरमी का संकेत दिया था। खुदरा महंगाई की दर भारतीय रिजर्व बैंक के निर्धारित 2-6 फीसदी के टॉलरेंस बैंड के भीतर बनी हुई है। पिछले महीने में 0.11 फीसदी की गिरावट के मुकाबले महंगाई की दर में सीक्वेंशियल बेसिस पर 0.16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महंगाई की दर 5.34 फीसदी और 4.78 फीसदी रही है।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत का औद्योगिक उत्पादन जनवरी में 3.8 फीसदी बढ़ा। आंकड़ों से पता चला है कि जनवरी, 2024 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 3.2 फीसदी की ग्रोथ हुई। यह एक साल पहले इसी महीने में 4.5 फीसदी थी। इस साल जनवरी में खनन उत्पादन 5.9 फीसदी बढ़ा। बिजली उत्पादन में 5.6 फीसदी बढ़ोतरी हुई। अप्रैल, 2023 से जनवरी, 2024 के दौरान आईआईपी में 5.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। जबकि एक साल पहले की अवधि में 5.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी।

खाने-पीने के सामान के बढ़े दाम

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य वस्तुओं की महंगाई फरवरी में 8.66 फीसदी रही, जो इससे पिछले महीने 8.3 फीसदी से थोड़ी ज्यादा है। भारतीय रिजर्व बैंक को खुदरा महंगाई दर को दो फीसदी घट-बढ़ के साथ चार फीसदी पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है। केंद्रीय बैंक ने पिछले महीने मौद्रिक नीति समीक्षा में महंगाई दर के 2023-24 में 5.4 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। सब्जियों की महंगाई दर जनवरी में 27.03 फीसदी से बढक़र 30.25 फीसदी हो गई। दूसरी ओर पिछले महीने में 0.60 फीसदी की कमी की तुलना में ईंधन और लाइट की महंगाई दर में 0.77 फीसदी की गिरावट देखी गई।