मोटोरोला के नए फोन में तगड़ा प्रोसेसर, मिलेगा इतने मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा

नई दिल्ली। मोटोरोला के नए फोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी जल्द ही मार्केट में अपने नए फोन की एंट्री करवाने वाली है। यह फोन तीन अप्रैल को लॉन्च होगा। कंपनी ने अभी इस फोन के नाम का खुलासा नहीं किया है। इस हफ्ते की शुरुआत में मोटोरोला ने एक कव्र्ड स्क्रीन और ब्लू कलर वाले अस फोन का टीजर शेयर किया था। टीजर में ‘अनलैथ द न्यू ऐज एमबैरेस द एक्साऑर्डिनरी’ टैगलाइन को यूज किया गया था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह अपकमिंग फोन मोटोरोला ऐज 50 फ्यूजन हो सकता है। मोटो के इस फोन को लेकर यूजर काफी खुश हैं। शेयर किए गए टीजर के अनुसार यह फोन वॉयलेट कलर ऑप्शन में आएगा।

कुछ रिपोट्र्स में इस फोन को मोटो एज 50 फ्यूजन और कुछ में इसे एज 50 प्रो बताया जा रहा है। हालांकि, एक बात तो लगभग कन्फर्म है कि यह इन्हीं दोनों में से कोई डिवाइस हो सकता है। लीक रिपोट्र्स के अनुसार मोटोरोला एज 50 फ्यूजन में 6.7 इंच का पोलेड डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। फोटोग्रॉफी के लिए इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है। यह हैंडसेट 256जीबी स्टोरेज और आईपी68 रेटिंग के साथ आ सकता है।