पांच पंचायतों में एक हफ्ते से मटमैला पानी

डैहर में सतलुज पर तैयार पेयजल योजना की सप्लाई से लोगों की सेहत पर गहराया संकट
निजी संवाददाता- डैहर
सुंदरनगर उपमंडल के डैहर में सतलुज नदी पर बनकर तैयार पेयजल योजना से क्षेत्र की पांच पंचायतों के लोगों को एक सप्ताह से मटमैला पानी सप्लाई होने से ग्रामीणों को पेयजल सबंधी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। हालात यह है कि क्षेत्र की पंचायतों में घरों में सप्लाई होने वाले पानी मटमैला और साथ में सिल्ट नलों से आने से लोगों के पेयजल भंडारण टैंकों और घर के बर्तनों में सिल्ट इक_ी हो रही है। ग्रामीणों में समाजसेवी रोशन लाल वर्मा ने मामले को लेकर जल शक्ति मंडल सुंदरनगर के अधिकारियों से मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता दिखाते हुए इस गंभीर समस्या का अतिशीघ्र हल करने की मांग की है।उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपयों की लागत से इस आस में इस स्कीम को तैयार कर क्षेत्र की पांच पंचायतों के ग्रामीणों को समपिज़्त किया था कि आने वाले समय में उन्हें स्वच्छ व पर्याप्त मात्रा में पेयजल सप्लाई होगी।

लेकिन इसके विपरीत पेयजल सप्लाई तो पर्याप्त मात्रा में हो रही है लेकिन एक सप्ताह से क्षेत्र की पंचायतों के लोगों को सिल्ट्युक्त गंदा मटमैला पानी सप्लाई हो रहा है,जो पीना तो दूर नहाने के काबिल भी नहीं है। गंदे पानी के सेवन से क्षेत्र के लोगों को गंभीर बीमारियों के लगने का खतरा बना हुआ है। लोगों को पीने और नहाने के लिए प्राकृतिक स्त्रोतों से पानी लाते हुए भारी परेशानियों को झेलना पड़ रहा है। विभाग इस गंभीर और जरूरी समस्या का अतिशीघ्र समाधान करते हुए लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करें। समस्या का समाधान न होने की सूरत में विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध ग्रामीणों विरोध-प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। जल शक्ति मंडल सुंदरनगर के अधिशासी अभियंता ई.रजत गर्ग ने बताया कि मामला उनके ध्यान में लाया गया है,संबंधित अनुभाग के जेई को मामले में जांच कर समस्या के समाधान करने के आदेश दिए हैं।