आज हमीरपुर पहुंचेंगे नए उम्मीदवार

विधानसभा के एंट्री प्वाइंटों पर होगा भाजपा के तीनों विधायकों का स्वागत समारोह

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर
आज गुरुवार को कांग्रेस से बागी होने और फिर अयोग्य घोषित होने के बाद भाजपा में शामिल हुए तीन पूर्व विधायक 31 दिनों बाद भगवा पटका पहने वापस अपने गृहक्षेत्र में पहुंचेंगे। तीनों का उनके विधानसभा क्षेत्रों के एंट्री प्वाइंटों पर स्वागत कार्यक्रम रखा गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पहले की अपेक्षा कितनी भीड़ उनके कार्यक्रम में रहती है और बीजेपी से कौन-कौन उनके स्वागत कार्यक्रम में शामिल होता है। उधर, जिला में बदले सियासी समीकरण को देखते हुए तीनों कार्यक्रमों में किसी भी तरह की अप्रिय घटना के अंदेशे को भांपते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने की बात भी सामने आ रही है। क्योंकि जिस तरह से पूर्व में इन विधायकों के पुतले फूंके जाते रहे और विरोध होता रहा उसे देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम पुलिस महकमे की ओर से किए जा रहे हैं। भाजपा ज्वाइन करने वाले तीनों नेताओं का जो शेड्यूल आया है उसके अनुसार राजेंद्र राणा का एनआईटी हमीरपुर के पास सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के एंट्री प्वाइंट पर 28 मार्च को सुबह साढ़े 10 बजे स्वागत समारोह प्रस्तावित है।

11 बजे सराहकड़ में जनसभा करेंगे, ढाई बजे कोट रोड पर कार्यक्रम, 3 बजे कसीरी पुल, 4 बजे आंसला, सवा चार बजे जियाणा, साढ़े चार बजे पटलांदर और पांच बजे चमारड़ी में कार्यक्रम होगा जबकि साढ़े 5 बजे वे अपने घर पहुंचेंगे। बात इंद्रदत लखनपाल की करें तो उनका बड़सर हलके के एंट्री प्वाइंट में सुबह साढ़े दस बजे स्वागत कार्यक्रम, समोह में जनसभा प्रस्तावित है। उनके द्वारा पहले प्रेस कांन्फ्रेंस करने की बात भी कही जा रही थी। जबकि आशीष शर्मा का हमीरपुर के एंट्री प्वाइंट उखली में सवा 12 बजे कार्यक्रम, पौने एक बजे मैड, एक बजे भोटा, डेढ़ बजे डिडवीं टिक्कर में, पौने दो बजे कोहली, दो बजे गसोता महादेव और पौने तीन बजे उनके निवास स्थान पर कार्यक्रम प्रस्तावित है।