निखिल को मैन ऑफ दि मैच का खिताब

जुखाला ग्राउंड में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में एमसीसी ने जीता मुकाबला

स्टाफ रिपोर्टर-जुखाला
मार्कंडेय क्रिकेट क्लब द्वारा जुखाला ग्राउंड में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है। समापन अवसर पर हुए फ़ाइनल मुकाबला एमसीसी और बंदला के मध्य खेला गया जिसमें एमसीसी ने जीत दर्ज की। आयोजकों द्वारा विजेता एमसीसी टीम को 31 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया। टूर्नामेंट आयोजक रोहित ठाकुर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट में 64 टीमों ने भाग लिया जिसका समापन हो गया। फ़ाइनल मुकाबला एमसीसी और बंदला के मध्य खेला गया जिसमें एमसीसी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और जीत दर्ज की। एमसीसी की तरफ से निखिल को चार विकेट लेने और 13 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ दी मैच के खिताब के साथ सम्मानित किया गया।

बीस ओवर के इस मैच में एमसीसी की टीम 15.3 के ओवर पर 106 के स्कोर पर आल आउट हो गई । इस तरह बन्दला टीम की मात्र 6.2 ओवर में 37 रन के स्कोर पर चार विकेट गिर चुके थे जिसके बाद अनिल ने आठ बॉल पर 11 रन का स्कोर बनाया और निखिल ठाकुर की बॉल पर कैच आउट हो गए। इसके बाद पंकज कुमार ने 2 बॉल खेली और अपना खाता तक नहीं खोल पाए और निखिल ने पंकज को एलबीडब्लू कर बाहर का रास्ता दिखाया,जिसके बाद बंदला की टीम ने हार की बौखलाहट में मैच अम्पायर के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया । टूर्नामेंट आयोजक रोहित ठाकुर ने बताया कि इस टीम को इस व्यवहार के लिए एमसीसी द्वारा अगले पांच वर्षों के लिए टूर्नामेंट के लिए बैन कर दिया।