फोनपे यूजर के लिए अब UAE में नो टेंशन

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा करने वाले फोनपे ऐप के यूजर अब यूपीआई से भुगतान कर सकेंगे। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मशरेक के नियोपे टर्मिनल पर यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं। ये कई रिटेल स्टोर, डाइनिंग आउटलेट के साथ-साथ पर्यटक और घूमने-फिरने की मशहूर जगहों पर उपलब्ध हैं।

आसान और तुरंत पेमेंट करने के लिए यूजर को सिर्फ़ क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। ये लेनदेन यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (यूपीआई ) के ज़रिए पूरे किए जाते हैं। सभी लेनदेन की प्रक्रिया भारतीय रुपए में की जाती है। ऐसा पारदर्शिता और भारतीय पर्यटकों को सहूलियत देने के लिए किया जाता है। इसके अलावा वे प्रवासी भारतीय भी फोनपे ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जिनके पास यूएई के मोबाइल नंबर हैं और पेमेंट की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए वे अपने मौजूदा एनआरई और एनआरओ खाते लिंक कर सकते हैं। इसका उद्देश्य भारतीय प्रवासियों के लिए यूएई में लेनदेन को ज़्यादा आसान और सुविधाजनक बनाना है। इस भागीदारी को एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड और मशरेक बैंक की साझेदारी से पूरा किया गया था।