बिना अफसरों से चल रहा कार्यालय, लोग परेशान

नौहराधार तहसील में तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत अन्य कई कर्मचारियों के पद खाली, लोगों के राजस्व कार्य हो रहे प्रभावित
निजी संवाददाता-नौहराधार
प्रदेश सरकार की यह कैसी व्यवस्था परिवर्तन है जिसमें तहसील कार्यालय इन दिनों रामभरोसे चल रहा है। यह हाल नौहराधार तहसील कार्यालय का है। हालत यह है कि नौहराधार तहसील में तहसीलदार और नायब तहसीलदार दोनों के पद खाली चल रहे हैं। बता दें कि राजस्व रिकार्ड के अनुसार नौहराधार तहसील रेणुका विधानसभा की बड़ी तहसील है। नौ पटवार सर्कल में 47 राजस्व ग्राम आते हैं। वहीं पर्यटन स्थल होने के साथ यहां पर चूड़धार के लिए प्रदेश के अलावा बाहरी राज्य से काफी संख्या में पर्यटक जाते हैं, जिनका रिकार्ड रखना जरूरी है। इसके लिए यहां मजिस्ट्रेट का रहना जरूरी होता है। तहसीलदार व नायब तहसीलदार के पद के अलावा नौहराधार तहसील में फील्ड कानूनगो व कार्यालय कानूनगो, एक लिपिक का पद भी काफी लंबे समय से खाली है। लंबे समय से खाली चल रहे पदों के कारण नौहराधार की 16 पंचायतों के हजारों लोगों को राजस्व संबंंधी कार्यों को निपटाने में खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं। तहसील कार्यालय में बीते करीब एक माह से तहसीलदार का पद रिक्त चल रहा है, जबकि नायब तहसीलदार का पद 31 दिसंबर से खाली चल रहा है।

नौहराधार तहसील में तहसीलदार के आदेश हुए थे, मगर उक्त तहसीलदार अन्य जगह अपनी सहूलियत के हिसाब से एडजेस्टमेंट करवा दी गई। लिहाजा यहां से तहसीलदार का अन्य स्थान के लिए स्थानांतरण हो गया है। इससे तहसील कार्यालय में जरूरी कार्य ठप पड़े हैं और ग्रामीण भी परेशानियां झेलने को मजबूर हैं। तहसील में पहुंचने वाले ग्रामीणों को कार्य पूरा करे बिना लौटना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानियां गरीब तबके के लोगों को झेलनी पड़ रही हैं जिन्हे मीलों दूर से पहुंचना पड़ता है। नौहराधार पंचायत के प्रधान राजेंद्र, ग्रामीण चेतन, राजेश, शमशेर, इंद्रपाल, नरेंद्र सहित अन्य लोगों ने कहा कि तहसीलदार और नायब तहसीलदार का पद रिक्त होने के कारण राजस्व संबंधी कार्यों को निपटाने में लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से खाली पड़े दोनों पदों को जल्द भरने की मांग उठाई है, जिससे जनता को परेशानियां न झेलनी पड़ी हैं।