पपरोला होली मेला शुरू…शानदार शोभायात्रा

तहसीलदार बैजनाथ रमन ठाकुर ने किया जिला स्तरीय होली उत्सव का शुभारंभ, बाबा ज्ञान दास मंदिर में मुख्यातिथि ने की पूजा
कार्यालय संवाददाता-बैजनाथ
जिला स्तरीय होली मेला पपरोला का शुभारंभ शोभायात्रा के साथ किया गया। चार दिनों तक चलने वाले होली मेला का शुभारंभ तहसीलदार बैजनाथ रमन ठाकुर द्वारा किया गया। पपरोला के बाबा ज्ञान दास मंदिर में मुख्यातिथि द्वारा पूजा-अर्चना के साथ ही विधिवत रूप से इस होली मेले की शुरुआत की, जिसके बाद पपरोला बाजार में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। गौर हो कि पपरोला होली का दशकों पुराना इतिहास है । इस मेले का मुख्य आकर्षण होली मेला कमेटी ओर व्यापार मंडल द्वारा शाम को निकाली जाने वाली भव्य झांकियां होती हैं, जिन्हें देखने के लिए आज पास के गांवों से भारी संख्या है लोग पहुंचते हैं। सबसे आकर्षण मां काली माता की झांकी का रहता है, जो मेले की अंतिम संध्या को निकाली जाती है। इस बार 26 मार्च को मां काली माता की 132 सालों से एक ही परिवार द्वारा निकाली जाने वाली झांकी निकाली जाएगी। मेले के शुभारंभ पर मुख्यातिथि रमन ठाकुर ने कहा कि मेलों के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है। पपरोला होली मेले का प्राचीन महत्त्व है।

पिछले 132 साल से निकाली जाने वाली मां काली की झांकी इस मेले का मुख्य आकर्षण है। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन इस मेले को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से प्रयास कर रहा है। उद्घाटन के अवसर पर महिलाओं द्वारा तैयार की गई रंगोली आज का मुख्य आकर्षण रही। हिमालयन सीनियर सेकेंडरी स्कूल पपरोला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। 27 और 28 मार्च को सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। 27 तारीख पहली संध्या को अर्जुन गोपाल रंजना राजेश डोगरा और रघुवंधी अपना कार्यक्रम पेश करेंगे। दूसरी संध्या को इशांत भारद्वाज ओर जोनी ठाकुर अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे। इस अवसर पर होली मेला कमेटी के प्रधान विशाल सूद, व्यापार मंडल पपरोला के प्रधान मनोज सूद, व्यापार मंडल बैजनाथ के प्रधान मनोज कपूर, कुलदीप सोनी, राजकुमार कौड़ा, आशीष शर्मा, सचिन शर्मा, पार्षद अनीता सूद, आशा देवी, जमुना, गोयल, मिलाप राणा सहित होली मेला कमेटी ओर व्यापार मंडल के सदस्य मौजूद रहे।