झाड़माजरी को पटवार सर्किल ऑफिस

मुख्य संसदीय सचिव चौधरी राम कुमार ने किया लोकार्पण, नौ गांव होंगे लाभान्वित

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बद्दी
मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) चौधरी राम कुमार ने शनिवार को दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भटोली कलां के झाड़माजरी में नव सृजित पटवार वृत कार्यालय का लोकार्पण किया। चौधरी राम कुमार ने कहा कि पटवार कार्यालय के खुलने से पटवार खाने में आने वाले नागरिकों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। लोगों को अपने जमीन संबंधित प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दूर नहीं जाना पडेगा। पटवार कार्यालय के खुलने से झाड़माजरी, कुंजाहल, कोटला, बल्याणा, बुरांवाला, जंगल बिजलीवाला, जसुवाना, अंबका तथा दसौरा गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने और आत्मनिर्भर हिमाचल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि लड़कियों की शादी की आयु 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का है इसलिए अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ का दर्जा देने के लिए कानून बनाने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बना है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने इतिहास की सबसे बड़ी आपदा का सामना किया। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों के लिए राज्य सरकार ने 4500 करोड़ रुपए का राहत पैकेज दिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भटोली कलां की प्रधान सोनू देवी, उप प्रधान बिल्लू खान, अच्छर पाल कौशल, उप पुलिस अधीक्षक बद्दी खजाना राम, तहसीलदार राजेश जरयाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।