बर्फ में सजाया मंडप…प्रेमी जोड़े ने लिए सात फेरे

बर्फ के बीच सुंदरनगर की आस्था और दिल्ली के अखिल का प्यार चढ़ा परवान, लोगों में बना चर्चा का विषय

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
कुल्लू-मनाली में बीते कुछ समय से यहां बर्फबारी के बीच हो या गर्मियों का सुहावना मौसम सभी मनाली की वादियों में डैस्टिनेशनल मैरिज करना पंसद कर रहे है। बीते दिनों जहां गुजरात के एक जोड़े ने शून्य तापमान के बीच विवा रचा था। वहीं, जमकर हुई करीब तीन दिनों तक बर्फबारी के बीच यहां मनाली के साथ लगते सोलंगनाला के पास सोलंगनाला रिजोर्ट में एक और जोड़े ने बर्फ की वादियों के बीच विवाह रचा है। जहां पर यह प्रेमी जोड़ा बर्फ के बीच हुई शादी को लेकर काफी खुश है।

हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर की रहने वाली बेटी आस्था ने ही प्लानिंग की थी कि वह बर्फ की सफेद चादर ओढ़े पहाड़ों के बीच खूबसूरत वादियां जहां चारों और बर्फ ही बर्फ हो, उस स्थान पर विवाह करेगी। ऐसे में दिल्ली के रहने वाले अखिल के साथ सोमवार को हिमाचल की बेटी आस्था ने बर्फ के बीचों बीच ने मंडप में सात फेरे लिए। सात फेरे लेने के लिए मंडप पर आते हुए यहां दुल्हन के लिए बर्फ के बीच रेड कारपेट बिछाया गया। रेड कारपेट में रेड कलर का लैंहगा पहने आस्था मंडप तक पहुंची। इस दौरान परिवार के सभी करीबी रिश्तेदार भी उपस्थित रहे। यही नहीं बीते ररिवार को भारी बर्फबारी के बीच दूल्हा व दूल्हन सहित सभी रिश्तेदारों व करीबी दोस्तों ने हल्दी का फंक्शन भी मनाया।