समय पर करें मेडिकल बिलों का भुगतान

राज्य विद्युत परिषद पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने बैठक में उठाए कई अहम मुद्दे, सरकार से मांगी राहत

स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवी
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन घुमारवीं इकाई की बैठक प्रधान ई. रामलाल शर्मा की अध्यक्षता में घुमारवीं में संपन्न हुई। बैठक में चीफ इंजीनियर एचएस चंदेल व अरविंद शर्मा ने बतौर मुख्य तिथि शिरकत की। बैठक में जगदीश चंद घोड़ी मतोली के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर संवेदना व्यक्त की गई। बैठक में वरिष्ठ उपप्रधान सुखराम, उप प्रधान रूपलाल शर्मा, केएल समबियाल, महासचिव के एल शर्मा, दिलाराम गंगा प्रसाद, गुरुदेव कौशल और रमेश चंद्र पटियाल ने कहा कि संघ की चिर लंबित मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए, जिनमें पहली जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान एरियर के भुगतान एनोशनल फिक्सेशन में अनावश्यक देरी, मेडिकल बिलों का भुगतान समय अनुसार न होने पर इस वर्ग के पेंशनर्ज में रोष व्याप्त है।

उन्होंने बोर्ड प्रबंधन से विभिन्न-विभिन्न वर्ग के कर्मचारियों के रिक्त पदों को भी भरने की मांग की है ताकि दिन प्रतिदिन विद्युत आपूर्ति की चरमरा रही व्यवस्था को सुचारु किया जा सके। संघ प्रधान रामलाल ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया। बैठक में रतनलाल महाजन, बृजलाल शर्मा, सत्यपाल वर्मा, गुलाबू राम, राम प्यारी, जेके महाजन, सीताराम, सतीश चंदेल, जगदीश राम, प्यारेलाल, ज्ञानचंद, दलेल सिंह, प्रेम सिंह, राम प्रकाश, सुदेश कुमार, ज्ञान चंद, वेद प्रकाश शर्मा, देव कृष्ण, श्रीराम और प्रीतम चंद व हाकम सिंह सहित अन्य मौजूद थे।