खिलाडिय़ों ने निहारी त्रियूंड की वादियां

भारतीय टीम के खिलाड़ी पहुंचे थातरी-खड़ौता वैली, वीडियो और फोटो किए शेयर

नगर संवाददाता-मकलोडगंज
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों ने सोमवार को धौलाधार के पहाड़ों की गोद में बसे प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर त्रियूंड की ट्रैकिंग की। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कुछ खिलाडिय़ों ने सुबह करीब सात बजे गलू से ट्रैकिंग शुरू की और 11 बजे त्रियूंड पहुंचे। इस दौरान इंग्लैंड खिलाडिय़ों ने त्रियूंड की हसीन वादियों को निहारा। यहां के सुंदर वादियों के खिलाड़ी मुरीद हो गए। उन्होंने करीब एक घंटे तक यहां की खुबसूरती को निहारा। उन्होंने सुंदर वादियों में फोटो क्लिक किए।

खिलाडिय़ों ने ऊंचे पहाड़ों की पृष्ठभूमि में कई सेल्फियां लीं, और यहां के नजारों को कैमरों में कैद किया। इसके साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कुछ खिलाडिय़ों ने धर्मशाला-मकलोडगंज और भागसूनाग की वादियों में गुपचुप तरीके से खूब सैर-सपाटा किया है। मकलोडगंज, संग धर्मशाला स्टेडियम के वीडियो-फोटो भी अपलोड कर रहे हंै, जिससे इंटरनेशनल खिलाड़ी हिमाचल के पर्यटन ब्रैंड एबेंसेडर बनते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने प्रसशंकों के साथ फोटो व सेल्फी भी ली, और लोगों को निराश नहीं किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आखिरी यानी पांचवा टेस्ट मैच जीतने के बाद इसके साथ ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, तेज गेंदबाज आकाशदीप और युवा बल्लेबाज सरफराज अपने परिवार सहित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खड़ौता वैली व थातरी में घूमने पहुंचे।