खिलाड़ी प्रतियोगिता में दिखाएं अपनी प्रतिभा

तकनीकी विश्वविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का कुलपति प्रो. शशि कुमार धीमान ने किया शुभारंभ

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर
प्रोफेशनल कोर्स करने वाले विद्यार्थी भी खेल के प्रति रूचि रखते हैं। यह इसका बात का प्रमाण है कि तकनीकी विवि की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में इतनी अधिक संख्या में खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह बात हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर की गौत्तम कालेज हमीरपुर में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ पर कुलपति प्रो. शशि कुमार धीमान ने कही। कुलपति ने सभी खिलाडिय़ों से प्रतियोगिता में खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा दिखाने का आग्रह किया। 28 से 30 मार्च तक होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी हमीरपुर में गुरूवार को शुरू हुई। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय व संबंधित इंजीनियरिंग, फार्मेसी और मैनेजमेंट के 26 सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों की टीमें आई हैं। इन शिक्षण संस्थानों से कुल 812 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें 587 छात्र और 225 छात्राएं शामिल हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. जयदेव विशिष्ठ अतिथि रहे।

खेलकूद प्रतियोगिता में महिला व पुरुष वर्ग की कबड्डी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बैडमिंटन, चेस, कैरम बोर्ड, टेबल टेनिस, जूडो और ताइक्वांडो के मुकाबले खेले जा रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का मुकाबला एचआईईटी शाहपुर और हाइपर फार्मेसी कॉलेज नादौन की टीम के बीच खेला गया, जिसमें एचआईईटी शाहपुर ने नादौन की टीम को 45.23 अंक से पराजित किया। वहीं, वॉलीबॉल में पीजी कॉलेज ऊना और पीजी कॉलेज धर्मशाला के बीच पहला मुकाबला खेला गया। वहीं अन्य खेलों के पहले चरण के मुकाबले भी पहले दिन शुरू हो गए। इससे पूर्व गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में गिद्दा, नाटी प्रस्तुत किया। इस मौके पर गौतम कॉलेज के संस्थापक जगदीश गौतम, रजनीश गौतम सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों की टीमों के साथ आए प्राध्यापक व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।