प्रवीण के गु्रप ने बेहतरीन लोक गीतों की दी प्रस्तुति

पांवटा साहिब कालेज में केंद्रीय छात्र परिषद ने पहल कार्यक्रम का किया आयोजन
कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
पांवटा साहिब महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद के पहल 2024 कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें बतौर मुख्यातिथि प्राचार्य डा. वैभव कुमार शुक्ला ने शिरकत की। प्रथम सत्र का संचालन अवंतिका और विशाल ने किया। सर्वप्रथम मुख्यातिथि का हृदय पदक लगाकर एवं हिमाचली टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। केंद्रीय छात्र परिषद की अध्यक्षा अंजलि ने मुख्यातिथि एवं सभी प्राध्यापकों तथा सभी अतिथियों का पहल 2024 कार्यक्रम में औपचारिक स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने इस कार्यक्रम के महत्त्व पर प्रकाश डाला और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों की छुपी हुई प्रतिभा को मंच मिलता है। कार्यक्रम की शुरूआत में मोहिनी वर्मा के सोलो डांस ने सभी को प्रभावित किया। उसके बाद गौरव के मोनोलॉग ने परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों की मनोस्थिति को नाटकीय अंदाज में प्रस्तुत कर सबको मोहित किया। संगीत विभाग के प्रवीण एवं गु्रप ने बेहतरीन लोक गीतों की प्रस्तुति दी। सिमरन कौर छात्रा ने सोलो पंजाबी गिद्दा प्रस्तुत कर सभी को मोहित की।

प्राचार्य डा. वैभव कुमार शुक्ला ने अपने संबोधन में पहल 2024 के कार्यक्रम की सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। ऐसे कार्यक्रम से विद्यार्थियों का सर्वांगिण विकास होता है। कार्यक्रम के दूसरे सत्र की शुरुआत साक्षी और गौरव के मंच संचालन के साथ हुई। एनसीसी कैडेट्स की छात्राओं ने बॉलीवुड, पंजाबी और अलग-अलग गानों के मिश्रण के साथ बेहतरीन डांस किया। अगली प्रस्तुति विनिता वर्मा के क्लासिकल सोलो डांस के साथ हुई। तीसरे सत्र की शुरुआत दीक्षा एवं विशाल के मंच संचालन के साथ हुई। इस सत्र की प्रथम प्रस्तुति सोनम के पहाड़ी सोलो नृत्य के साथ हुई। इसके बाद अरविंद, गौरव एवं क्षितिज ने कौन बनेगा करोड़पति पर एक एकांकी प्रस्तुत कर सबको मोह दिया। कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति स्मृति और मुस्कान के बॉलीवुड फ्यूजन के साथ हुई। पहले कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों द्वारा पहाड़ी नाटी के साथ हुई जिसने पूरे दर्शकों को अपने साथ नचाया।