केजरीवाल की गिरफ्तारी पर धरना

आप नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ डीसी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में उपायुक्त कार्यलय शिमला के नजदीक धरना-प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बलदेव राज, वरिष्ठ नेता चमन राकेश आजटा, डा. राजेश चानना और प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष के सभी नेताओं को डरा धमका कर और ईडी की छापामारी करवाकर भाजपा में शामिल करवाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि ये न केवल एक लोकतंत्र की हत्या है, बल्कि संविधान की भी हत्या है। इस धरना प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के जिला शिमला और सोलन के कार्यकर्ताओं तथा पदधिकारिओं ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला सोलन अध्यक्ष भरत ठाकुर, महिला सचिव रीता ठाकुर, नरेंद्र कंवर, उदय डोगरा सहित आम आदमी पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।