एडमिशन बढ़ाने के लिए जनसंपर्क

प्राइवेट की तर्ज पर बग्गी स्कूल के अध्यापक गांव-गांव कर रहे लोगों को जागरूक
निजी संवाददाता-गागल
राजकीय वशिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी में वर्ष 2024-25 के शैक्षणिक सत्र के लिए दाखिला शुरू होने से पहले ही अध्यापकों द्वारा गांव-गांव में अभिभावकों के साथ संपर्क अभियान को तेज कर दिया है। बता दें कि सरकारी स्कूलों के प्रति रूची और संख्या बढ़ाने के लिए स्कूलों को स्मार्ट बनाया जा रहा है, वहीं प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों के द्वारा भी जगह जगह पोस्टर,बैनर लगाए गए है। वहीं स्कूल स्टाफ द्वारा टोलियां बनाकर गांव गांव का भ्रमण शुरू कर दिया है। सरकारी स्कूलों के अध्यापक भी दाखिला बढ़ाने के लिए कोई कसर नही छोड़ रहे है। वह भी पंफलेट लेकर अपनी सरकारी स्कूलों की पूरी जानकारी देने के लिए डोर टू डोर लोगों को जागरूक कर रहे है। जिसमें अध्यापकों द्वारा अपने स्कूलों की फोटोज और स्कूलों में करवाए गए कार्य के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिससे की स्कूल में एडमिशन बढऩे की उम्मीद है।

अध्यापकों द्वारा दूर दूर तक पहाड़ी क्षेत्रों का पेैदल दौरा किया जा रहा है और बग्गी स्कूल में बच्चों की एडमिशन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। राजकीय वशिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी के प्रधानाचार्य वंदना शर्मा ने कहा कि स्कूलों में दाखिले को बढ़ाने के लिए स्कूल प्रबंधकों द्वारा सोशल मीडिया का तो इस्तेमाल किया ही जा रहा है, साथ ही पोस्टर और फ्लैक्स के जरिए भी अपने स्कूलों की पब्लिसिटी करने में किसी भी प्रकार की कोई कसर नही छोड़ी जा रही है। एडमिशन प्रोसेस और सरकारी स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में सभी को जानकारी दी जा रही है। प्रधानाचार्य वंदना शर्मा ने भी स्थानीय लोगों से आह्वान किया है कि सभी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों मे एडमिशन लेकर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाएं।