मकलोडगंज-भागसूनाग में घूमने निकले आर अश्विन-सरफराज खान और यशस्वी जयसवाल

नगर संवाददाता-मकलोडगंज
भारत व इंग्लैंड के खिलाडिय़ों ने रविवार को धौलाधार के पहाड़ों की गोद में बसे प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर और अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल मकलोडगंज, भागसूनाग सहित वॉटरफाल में घूमने पहुंचे। इस दौरान भारतीय टीम सहित मेहमान इंग्लैंड के टीम के खिलाडिय़ों ने धर्मशाला की वादियों के साथ-साथ भागसूनाग, वाटरफॉल, कंडी स्थित होटल व हरे-भरे पेड़ पौधों के साथ फोटो व वीडियो अपलोड किए हैं। इसमें स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने कंडी के जंगलों, नए स्टार खिलाड़ी सरफराज खान ने भागसूनाग वॉटरफाल का वीडियो हिमाचल वाली गाने के साथ अपलोड किया है, जिसमें हल्की बंूदाबांदी होती हुई भी नजर आ रही है। धर्मशाला में लगातार बारिश हो रही है, इस बीच खिलाड़ी यंहा के मौसम को भी खूब एजांय कर रहे हैं। वहीं स्टार ओपनर बल्लेबाजी यशस्वी जयसवाल ने कंडी के होटल के स्विमिंग पुल के साथ धर्मशाला के नजारे का आंनद लेकर फोटो अपलोड किए हैं।

टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी गुपचुप तरीके से धर्मशाला के विभिन्न स्थानों में घूम रहे हैं। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सात मार्च को होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले खिलाडी पर्यटन व खेल नगरी में घूमने का आंनद ले रहे हैं। इंग्लैंड टीम के सभी खिलाड़ी मैकलोडगंज से होते हुए वाटरफॉल पहुंचे। खिलाडिय़ों ने वॉटरफल के साथ साथ धौलाधार की हसीन वादियों को निहारा। यहां के सुंदर वादियों के खिलाड़ी मुरीद हो गए। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स सहित अन्य खिलाडियों ने पर्यटन स्थल की खूबसूरती की बहुत तारीफ की। कप्तान ने कहा कि अगर उन्हें दोबारा मैच के लिए धर्मशाला आने का मौका मिला है अगर समय मिला और मौसम साफ रहा तो वह त्रियूंड जाना चाहेंगे।